लखनऊ : 3961 वकीलों को मिलेगी दो-दो हजार रुपये की सहायता, जाने खाते में कब पहुंच जाएगा पैसा ?



3961 वकीलों को मिलेगी दो-दो हजार रुपये की सहायता, जाने खाते में कब पहुंच जाएगा पैसा ?
ए कुमार

लखनऊ 1 मई 2020 ।। कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन में आर्थिक रूप से परेशान वकीलों को आर्थिक सहायता देने के लिए हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने अंतिम सूची तैयार कर ली है। एसोसिएशन ने 3961 वकीलों को मदद देने के लिए योग्य पाया गया है। प्रत्येक वकील को दो-दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसमें एसोसिएशन का 79 लाख 22 हजार रुपये खर्च होगा। एसोसिएशन का दावा है कि वकीलों के खाते में शनिवार तक पैसा पहुंच जाएगा।एसोसिएशन के महासचिव जेबी सिंह ने बताया की यूपी बार काउंसिल से जो सहायता मांगी गई थी वह नहीं मिली है। यदि भविष्य में बार काउंसिल या अन्य कहीं से सहायता मिलती है तो परिस्थितियों के अनुसार निर्णय लिया जाएगा। बताया कि एसोसिएशन के पास 6875 आवेदन आए थे। जांच के उपरांत 2217 लोगों को अयोग्य पाया गया। इनमें कई आयकर दाता, सरकारी वकीलों ने भी आवेदन किया था, जबकि कई वकीलों के पति या पत्नी सरकारी नौकरी कर रहे हैं।कुछ अधिवक्ताओं के नाम एडवोकेट रोल में नहीं है। जबकि कुछ के पास बार की वैध सदस्यता नहीं थी। कुछ ने सदस्यता शुल्क नहीं जमा किया था। जबकि 14 लोग ऐसे हैं जिन्होंने एक ही अकाउंट नंबर दिया था। कइयों ने आवेदन के साथ बैंक अकाउंट नंबर नहीं दिया है। ऐसे लोगों को मिला करके यह संख्या 2217 होती है। उन्हें सहायता राशि नहीं दी जाएगी।



बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए











एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098

Post Comment