Breaking News

लखनऊ :डायल 112 नं पुलिस ने किया ऐसा काम कि आप देख कर बोल उठेंगे ,पुलिस यह भी करती है ?

 लखनऊ :डायल 112 नं पुलिस ने किया 
ऐसा काम कि  आप देख कर बोल उठेंगे ,पुलिस यह भी करती है ?

लखनऊ। आज थाना गोविन्द 4नगर के पास जन्मभूमि गेट नं 2 की रहने वाली संगीत की बेटी कनिका उम्र 1 वर्ष का आज फस्ट जन्मदिन होने पर संगीत ने डायल 112 नं  पर फोन कर सूचना दी की आज मेरी बेटी का फस्ट जन्मदिन है और हम लॉकडाउन होने पर कही नहीं जा सकते।

डायल 112 नं  पर दी गई सूचना को संज्ञान में लेते हुए लखनऊ एडिशनल एसपी श्री राहुल श्रीवास्तव द्वारा संगीता की बेटी कनिका के जन्मदिन पर केक भेजने जाने का आश्वासन दिया गया।

कुछ देर बाद डायल 112 नं  की कई गाड़ियों को आते देख और सभी गाड़ियों पर गुब्बारे सजे देख संगीत को पुलिस टीम पर बहुत गर्व हुआ और कहा कि में अपनी लाइफ में कभी नहीं भूल पाऊँगी पुलिस द्वारा किये गए महान कार्य को





बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए












एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098