Breaking News

बलिया : किस परिवार को मिलेगा निःशुल्क राशन, डीएम ने दी विस्तृत जानकारी

राशन वितरण के संबंध में जिलाधिकारी ने स्थिति स्पष्ट की

किस परिवार को मिलेगा निःशुल्क राशन, इसकी दी विस्तृत जानकारी

बलिया 4 अप्रैल 2020: पूरी पारदर्शिता के साथ हर पात्र व्यक्ति को राशन मिल जाए, इसके लिए राशन आपूर्ति विभाग पूरी तरह गंभीर है। राशन वितरण के सम्बंध में जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने स्थिति स्पष्ट की है। इसके अनुसार, अन्त्योदय कार्डधारक (गुलाबी कार्ड) को प्रतिमाह 35 किग्रा (20 किग्रा गेहूॅं व 15 किग्रा चावल) पहले से ही मिलता है, वह इस समय निःशुल्क मिलेगा। पात्र गृहस्थी कार्डधारक अर्थात सफेद कार्डधारकों में ऐसे कार्डधारक जो मनरेगा के सक्रिय जॉब कार्डधारक हैं, उन्हें प्रति यूनिट 5 किग्रा (तीन किग्रा गेहूॅं व दो किग्रा चावल) उनके परिवार को निःशुल्क वितरित किया जाएगा। सक्रिय जॉब कार्डधारक, यानि जिन्होनें वर्ष 2019-20 में मनरेगा योजना के अन्तर्गत कार्य किया है। जिले में कुल 2 लाख 73 हजार 609 में से 82366 ही सक्रिय कार्डधारक हैं। यदि राशन कार्डधारक स्वयं जॉंब कार्डधारक नहीं है, उसके परिवार का कोई अन्य व्यक्ति सक्रिय जॉबकार्डधारक हैं तो उस परिवार को भी निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जायेगा। अन्त्योदय राशन कार्ड में नाम होने तथा मनरेगा सक्रिय जॉब कार्डधारक होने पर केवल अन्त्योदय कार्ड के आधार पर निःशुल्क खाद्यान्न मिलेगा। सक्रिय जॉब कार्डधारक के आधार पर अलग से कोई राशन नहीं दिया जाना है। इसके अलावा श्रम विभाग के अन्तर्गत पंजीकृत दैनिक मजदूरों को भी अंत्योदय कार्ड के साथ पंजीकरण प्रमाण पत्र दिखाने निःशुल्क खाद्यान्न वितरण किया जाना है।
डीएम ने बताया कि यदि सक्रिय जॉंब कार्डधारक, जिनके परिवार में राशनकार्ड नहीं हैं, उनका राशन कार्ड बनाने की कार्यवाही सम्बन्धित बीडीओ के माध्यम से की जा रही है और कार्ड बनने के बाद ही इस योजना के अन्तर्गत निःशुल्क खाद्यान्न वितरण किया जायेगा। इसके अलावा अन्य पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 5 किग्रा खाद्यान्न (3 किग्रा गेहूॅं व 2 किग्रा चावल) दो रूपया प्रति किग्रा गेहॅू एवं तीन रूपया प्रति किग्रा चावल कुल 12 रूपये प्रति यूनिट भुगतान के आधार पर किया जाएगा। निःशुल्क वितरण की संख्या सम्बन्धित विकास खण्ड के माध्यम से प्रमाणित होकर जिलाधिकारी के पास आयेगी, जिसका भुगतान आपदा राहत मद से सम्बन्धित कोटेदारों को किया जाएगा।

राशन वितरण के सम्बंध में भ्रांति दूर करने को इन नम्बर पर करें फोन

जिलाधिकारी ने बताया कि सरकार द्वारा इस योजना की घोषणा का क्रियान्वयन इस दृष्टि से कराया जा रहा है कि इस आपदा और संकट काल में जरूरतमंद लोग जो प्रभावित हैं, उनको खाद्यान्न उपलब्ध हो सके। यह सामान्य रूप से सभी कार्डधारक, जो सक्षम हैं व जरूरतमंद नहीं है, उनके लिए नहीं हैं। ऐसे व्यक्तियों से अपील है कि जरूरतमंदों को सहायता पहुॅंचाने की इस योजना को समझते हुए उसकी सार्थकता बनाये रखने में सहयोग प्रदान करें। इस सम्बन्ध में किसी भी भ्रान्ति के लिए जिला पूर्ति अधिकारी बलिया के कार्यालय में दूरभाष संख्याः 9919975085 व 8762561031 पर शिकायत/समस्या नोट करायी जा सकती है, जिस पर तत्काल कार्यवाही की जायेगी।
-----
कोरेन्टाईन सेण्टर पर टीवी व अन्य मनोरंजक साधन उपलब्ध

प्रशासनिक अधिकारियों ने किया सेंटरों का निरीक्षण
बलिया 4 अप्रैल 2020: जनपद में विदेश अथवा देश के विभिन्न महानगरों से आये हुए व्यक्तियों को शहरT के आसपास स्थित विद्यालयों को कोरेन्टाईन सेण्टर के रूप में चिन्हित कर कोरेन्टाईन किया जा रहा है। इन सेंटरों पर टेलीविजन, समाचार पत्र, कैरम बोर्ड व अन्य मनोरंजक साधन उपलब्ध कराए गए है। एसडीएम सदर अश्विनी कुमार श्रीवास्तव डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव व अन्य अधिकारियों ने हर सेंटर पर भ्रमण कर इन व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों एवं पंचायत भवनों में भी कोरेन्टाईन के लिए तैयार रखा गया है। इस क्रम में, कोरेन्टाईन सेण्टर केन्द्रीय विद्यालय जीराबस्ती एवं सेंट जेवियर्स स्कूल, धरहरा में क्रमशः 75 एवं 54 व्यक्तियों का कोरेन्टाईन किया जा रहा है। सेण्टर में रखे गये व्यक्तियों के मनोरंजन एवं कोरोना के सतर्कता एवं बचाव व रामायण व महाभारत तथा अन्य सीरियल व फिल्म के माध्यम से मनोरंजन व जानकारी के लिए टेलीविजन सेट लगाया गया है। कैरम बोर्ड के अलावा समाचार पत्र भी दैनिक रूप से उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि उन्हें कोरोना के सम्बन्ध में सतर्कता व सावधानी के सम्बन्ध में बेहतर जानकारी मिल सके। कोरेन्टाईन सेण्टर में रूके हुए हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग नहाने का साबुन सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं एवं खान-पान की समुचित व्यवस्था की गयी है।

क्वारंटाइन सेंटरों पर व्यवस्था के लिए भेजा गया धन

जिलाधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार ने कोरोना वायरस को महामारी/आपदा मानते हुए ऐसे सभी व्यक्तियों जो कोरेन्टाईन में हैं, उनके रूकने, खानपान की व्यवस्था के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करायी गयी है। बताया कि एसडीएम सदर को 5 लाख व अन्य सभी एसडीएम को एक-एक लाख रूपया प्राथमिक विद्यालयों व पंचायत भवन में कोरेन्टाईन में रखे गये व्यक्तियों के लिए दिया गया है। इससे विस्तर, प्रकाश व्यवस्था, सफाई, सेनिटेशन, साबुन व खान-पान की व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाना है। विकास खण्ड स्तरीय समिति के माध्यम से राजस्व व विकास विभाग के ग्राम स्तरीय कर्मचारियों की प्रत्येक सेण्टर पर ड्यूटी लगाई जाएगी। प्रधान के माध्यम से समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाएगी। धनराशि व्यय हो जाने की दशा में फिर धनराशि उपलब्ध करायी जायेगी।

अब तक 72 एफआईआर, 163 गिरफ्तार, 2764 वाहनों का चालान

बलिया कि: जिलाधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन उल्लंघन करने पर अब तक 72 एफआईआर दर्ज करते हुए 163 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। इसी प्रकार आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के अन्तर्गत तीन मुकदमा दर्ज हुआ है। इसके अलावा 69 वाहन सीज, 2764 वाहनों का चालान कर 6 लाख 33 हजार 800 रुपये शमन शुल्क के रूप में वसूला गया है।