Breaking News

भीमपुरा (बलिया) में "क्वारंटाइन विद मुर्गा पार्टी सेल्फी",प्राथमिक विद्यालय उधरन की है घटना

 भीमपुरा (बलिया) में "क्वारंटाइन विद मुर्गा पार्टी सेल्फी",प्राथमिक विद्यालय उधरन की है घटना
बृजेश सिंह


भीमपुरा बलिया 27 अप्रैल 2020 ।। "क्वारटाईन विद मुर्गा पार्टी सेल्फी" जी हा सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा है। लेकिन फेसबुक पर वायरल हो रही एक पोस्ट क्वारटाईन सेंटर के अन्दर की तस्वीर दिखा रही है। जिसमें परिषदीय विद्यालय पर एक क्वारटाईन किया गया युवक तीन युवकों के साथ नॉनवेज की पार्टी की सेल्फी व तस्वीर में एन्जॉय करते हुए नजर आ रहा है। वो भी ऐसे तीन युवको के साथ जिन्हें क्वारटाईन नहीं किया गया है। सवाल यह है कि ऐसी स्थिति में क्वारटाईन का मतलब क्या रहा ? ताज्जुब यह है कि गांव के राजस्व निरीक्षक को पता ही नहीं कि गांव पर कोई क्वारटाईन सेंटर है और उसमें दिल्ली से आये दो युवकों को रखा गया है। आखिर इसकी जिम्मेदारी और जबाबदेही किसकी है ?
      प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री व प्रशासन के तमाम प्रयासों के मंसूबों पर पानी फेरती  फेसबुक पर वायरल तस्वीर भीमपुरा थाना क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय उधरन कि बतायी जा रही है। जिसमे दिल्ली से बाइक चलाकर आये दो युवकों को क्वारटाईन किया गया है। 26 अप्रैल को अपराह्न 4 बजकर 14 मिनट पर नीतीश सिंह के फेसबुक आईडी से पोस्ट की गई तस्वीर क्षेत्र के चर्चा का विषय बनी हुई है। जिसमे एक क्वारटाईन किये गए युवक के साथ तीन गांव के युवक बताये जा रहे है। तस्वीर में स्पष्ट रुप से हांडी पत्तल में नानवेज व अँगीठी दिखायी दे रही है। प्रधान प्रतिनिधि जितेन्द्र गुप्ता की माने तो हमलोगों को बाहर से आये लोगों की सूचना देकर उन्हें परिषदीय विद्यालय में बनाये गए क्वारटाईन सेंटर पर रखना है। उनके भोजन की व्यवस्था घर के लोगों के जिम्मे है। वही लेखपाल से मोबाइल से जब इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उधरन में कोई भी क्वारटाईन सेंटर नहीं है। जब दिल्ली से आये दो युवकों के बारे में बताया गया और पूछा गया कि इनकी देखरेख की जिम्मेदारी किसकी है तो उन्होंने बताया कि हम लोगो की ही और तहसील की। जब उनसे मुर्गा पार्टी की बात बताई गई तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई आदेश नहीं है जिसमे मुर्गा पार्टी की जाए। मैं पता कर रहा हूं।
 वही इस संबंध में जब एसडीएम बेल्थरा रोड राजेश यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी एसओ भीमपुरा को भेजकर हकीकत की पड़ताल करवाता हूं और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की भी बात कही ।





बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए











एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098