लखनऊ : 377 धर्मगुरूओं से सीएम कर रहे बात,बोले बीमारी मजहब देखकर नही आती
लखनऊ : 377 धर्मगुरूओं से सीएम कर रहे बात,बोले बीमारी मजहब देखकर नही आती
ए कुमार
लखनऊ 5 अप्रैल 2020 ।।
377 धर्मगुरूओं से सीएम कर रहे बात
हमको दिनचर्या सही करनी होगी-सीएम
तत्कालिक लाभ से उठना होगा-सीएम
रामनवमी पर कोई भीड़ नहीं होने दी-सीएम
बीमारी किसी का चेहरा देखकर नहीं आती-सीएम
बीमारी किसी का मजहब देखकर नहीं आती-सीएम
कोरोना को रोकने में काफी हद तक सफल-सीएम
21 दिन की सफलता ही आगे की दिशा तय करेगी
21 दिन बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग तय करें-योगी
हर किसान को 3 माह 2 हजार मिलेगा-सीएम
निशुल्क गैस सिलेंडर वितरण योजना चालू-सीएम
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
एक अपील
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं।
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098