Breaking News

लखनऊ से बड़ी खबर : यूपी में आज पाये गये 15 नये कोरोना मरीजो में से 8 तब्लीगी जमात से,मरीजो की संख्या हुई 448 : अवनीश अवस्थी

 लखनऊ से बड़ी खबर : यूपी में आज पाये गये 15 नये कोरोना मरीजो में से 8 तब्लीगी जमात से,मरीजो की संख्या हुई 448 : अवनीश अवस्थी
ए कुमार

लखनऊ 11 अप्रैल 2020 ।।

  उत्तरप्रदेश सरकार PC अपडेट...

ACS होम अवनीश अवस्थी का बयान-

आज 15 केस आये हैं, 15 में 8 तब्लीगी जमात के हैं- ACS

उत्तरप्रदेश में अभी 448 केस हैं जिसमे 254 जमती - ACS

हमारे हॉटस्पॉट की चहूंओर तारीफ हो रही है- ACS

लॉकडाउन में पुलिस की कार्यवाही जारी है,  हज़ारों वाहन सीज- ACS

जमाखोरी और कालाबाज़ारी पर कार्यवाही जारी है- ACS

ट्विटर, फेसबुक, टिकटोक के अराजकों पर भी कार्यवाही जारी है- ACS

15 जनपदों में 125 हॉटस्पॉट हैं, एक लाख 41 हज़ार 110 मकान चिन्हित किये गये,8 लाख से ज्यादा जनसंख्या हैं,इसमें 329 कोरोना पॉजिटिव हैं, दो हज़ार से ज्यादा क़वारन्टीन किये गए हैं- ACS

हॉटस्पॉटs में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई जारी है- ACS

मेरठ में पत्थरबाजी की घटना हुई है,3 अरेस्ट हुये हैं- ACS

विदेशी जमातियों पर भी कार्यवाही जारी है- ACS

13,572 मोबाइल वाहनों से डिलेवरी जारी है- ACS

दूध का वितरण जारी, डोर टू डोर डिलेवरी जारी है- ACS

खाद्यान्न का वितरण 80% हो चुका है- ACS

12 लाख से ज्यादा फूड पैकेट बांटे जा रहें हैं- ACS

बिना प्रशासन को बताये कोई भी संगठन , व्यक्ति फूड पैकेट न बांटे- ACS




बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है



डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए










एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098