लखनऊ : पुराना पास लगाकर बन्द ट्रक में बिहार ले जा रहे थे 109 मजदूर,गोसाईगंज में चेकिंग में हुआ खुलासा
लखनऊ : पुराना पास लगाकर बन्द ट्रक में बिहार ले जा रहे थे 109 मजदूर,गोसाईगंज में चेकिंग में हुआ खुलासा
ए कुमार
लखनऊ 11 अप्रैल 2020 ।।
पुराना पास लगाकर कोल्ड स्टोरेज के मजदूरों को बंद ट्रक में ले जाए जा रहा
पुलिस ने चेकिंग के दौरान ट्रक से बरामद किए 109 मजदूर
अलीगढ़ के केके कोल्ड स्टोरेज में काम करने वाले मजदूर ले जाए जा रहे थे बिहार के कटिहार
हर मजदूर से बिहार तक ले जाने के लिए ड्राइवर ने वसूला था 1500 ₹
पुलिस ने सभी मजदूरों को शेल्टर होम में भेजा। कराई जाएगी कोरोना की जांच।
ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर भेजा जा रहा जेल
गोसाईगंज पुलिस में बंद ट्रक से बरामद किए 109 मजदूर
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है
डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए
ए कुमार
लखनऊ 11 अप्रैल 2020 ।।
पुराना पास लगाकर कोल्ड स्टोरेज के मजदूरों को बंद ट्रक में ले जाए जा रहा
पुलिस ने चेकिंग के दौरान ट्रक से बरामद किए 109 मजदूर
अलीगढ़ के केके कोल्ड स्टोरेज में काम करने वाले मजदूर ले जाए जा रहे थे बिहार के कटिहार
हर मजदूर से बिहार तक ले जाने के लिए ड्राइवर ने वसूला था 1500 ₹
पुलिस ने सभी मजदूरों को शेल्टर होम में भेजा। कराई जाएगी कोरोना की जांच।
ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर भेजा जा रहा जेल
गोसाईगंज पुलिस में बंद ट्रक से बरामद किए 109 मजदूर
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
एक अपील
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं।
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098