Breaking News

बलिया का सीताकुंड (हल्दी) बाजार ,जहां नही लग रहा किसी को कोरोना से डर,न है लॉक डाउन की चिंता


बलिया का सीताकुंड (हल्दी) बाजार ,जहां नही लग रहा किसी को कोरोना से डर,न है लॉक डाउन की चिंता
मधुसूदन सिंह

बलिया 26 मार्च 2020 ।। बलिया के सपूत व हिंदी के देदीप्यमान नक्षत्र आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी ने अगर 60 के दशक में बलिया को जिला नही देश कहा था तो कही से भी गलत नही कहा था । यह वाक्या आज सही साबित हुआ है वह भी आचार्य हजारी प्रसाद के पैतृक गांव ओझवलिया के पास के गांव सीताकुंड में । जी हां , यह सोलह आने सत्य है क्योंकि आज सीताकुंड में जो दिखा वह देश के किसी कोने में बिरले ही दिखे । बता दे कि पूरा विश्व कोरोना महामारी से परेशान है और भारत समेत 10 देश लॉक डाउन में है । लेकिन बलिया का यह गांव आज ऐसे दिखा जैसे यहां के लोगों को कोरोना का कोई खौफ ही नही हो । जब जनपद मुख्यालय से लेकर अन्य बाजार सभी बन्द है, लोगो को घरों से सड़क पर निकलने नही दिया जा रहा है , केवल आवश्यक सेवाओ से संबंधितों को ही बाहर निकलने दिया जा रहा है वही हल्दी थाना क्षेत्र के सीताकुंड में सप्ताह के तीन दिन (सोम गुरु शनिवार)लगने वाला बाजार लॉक डाउन से पूर्व की स्थिति जैसे ही लगा ।क्या बूढ़े, क्या जवान, क्या महिलाये, क्या युवतियां और बच्चे सभी भारत सरकार के द्वारा बताये जा रहे कोरोना से बचाव के सारे उपायों को घर की खूंटी पर टांगकर झोला लेकर शान से बाजार में ऐसे टहल टहल कर खरीदारी कर रहे थे ,मानो इनको कोरोना का कोई खौफ नही है । अब देखना है कि आज की घटना के बाद जिला प्रशासन जनपद में लॉक डाउन को किस सख्ती के साथ लागू करता है । क्योंकि अगर सख्ती नही हुई तो सुरक्षा चक्र जो बनाया जा रहा है उसको टूटने में देर नही लगेगी और अगर कोरोना फैल गया तो भगवान ही मालिक होगा ?