गोरखपुर :सीएम योगी ने योगेश्वर गोरखनाथ की पूजन अर्चन के बाद सभी को दी होली की शुभकामनाएं
सीएम योगी ने योगेश्वर गोरखनाथ की पूजन अर्चन के बाद सभी को दी होली की शुभकामनाएं
ए कुमार
गोरखपुर 10 मार्च 2020 ।।
सीएम योगी ने होली के पावन अवसर पर गोरक्षनाथ मंदिर में की विशेष पूजा अर्चना
गोरखनाथ मंदिर में होली के अवसर पर पूजा की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने।
प्रातः काल मुख्यमंत्री ने होली के अवसर पर महायोगी गुरु गोरखनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की उन्होंने अबीर ,भभूत के साथ पूजा के साथ ही अपने आप को स्वयं भभूत और अबीर का टीका लगाया । महाराज जी ने भी उन सभी संतगणों को टीका लगाकर होली की शुभकामनाएं दी ।