Breaking News

बलिया के छिब्बी में सरकारी आदेशों की खुलेआम उड़ी धज्जियां,विद्यालय खुला हुई पढ़ाई,कोरोना के संक्रमण की संभावना व सरकार की मनाही के बावजूद बच्चो को स्कूल भेजने वाले अभिभावक है धन्य

बलिया के छिब्बी में सरकारी आदेशों की खुलेआम उड़ी धज्जियां,विद्यालय खुला हुई पढ़ाई,कोरोना के संक्रमण की संभावना व सरकार की मनाही के बावजूद बच्चो को स्कूल भेजने वाले अभिभावक है धन्य
आशीष सिंह बिसेन






 रसड़ा (बलिया) 15 मार्च 2020 : बलिया में सरकारी आदेशों की प्राइवेट विद्यालयों में कितनी अहमियत होती है ,यह शनिवार को रसड़ा तहसील के छिब्बी में देखने को मिला । जहां उत्तर प्रदेश सरकार की स्पष्ट रूप से मनाही के बावजूद विद्यालय खोलकर पढ़ाई की गयी । वही इस विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को भी इस बात के लिये सार्वजनिक रूप से अभिनन्दन होना चाहिये जिन्होंने देशभर में कोरोना के भय से डॉक्टरी तक कि कक्षाओं को बंद हो जाने के बावजूद अपने बच्चों को कोरोना से ग्रसित होने के लिये विद्यालय भेजे है ।
  बता दे कि यूपी सरकार द्वारा शुक्रवार को कोरोना वायरस की बीमारी को महामारी घोषित करते हुए प्रदेश भर के सभी प्राथमिक से लेकर उच्च व तकनीकी तथा मेडिकल की कक्षाओं को 22 मार्च तक बन्द करने का सार्वजनिक आदेश जारी किया था । इस आदेश में जो परीक्षाएं चल रही है उनको ही सिर्फ चलने की इजाजत थी, अभी शुरू नही हुई परीक्षाओं को स्थगित करने का आदेश था । लेकिन रसड़ा तहसील के छिब्बी में स्थित  चित्रगुप्त हाई स्कूल छिब्बी न सिर्फ खोला गया बल्कि नौनिहालों को पढ़ाया भी गया । अब सवाल यह उठता है कि क्या इस विद्यालय के लिये यूपी सरकार और जिलाधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश के कोई मायने नही है ? तस्वीरों और वीडियो में साफ दिख रहा कि कोई परीक्षा नही चल रही है , बच्चे किताबो के साथ पढ़ाई कर रहे है , ऐसे में क्या यह सरकारी आदेश की अवहेलना नही है ? सबसे बड़ा सवाल कि क्या जिला प्रशासन इस विद्यालय पर कोई कार्यवाही करेगा ?