Breaking News

बलिया :मनुष्य के पक्ष में खड़ी होने के साथ ही संवेदनाओं को झकझोरती है कविता : प्रो यशवंत सिंह


 बलिया :मनुष्य के पक्ष में खड़ी होने के साथ ही संवेदनाओं को झकझोरती है कविता : प्रो यशवंत सिंह



बलिया  9 फरवरी 2020 ।।कविता मनुष्य के पक्ष में खड़ी होती है। वही कविता लंबे समय तक याद की जाती है जो हमारी संवेदना को झकझोरती है। उक्त बातें जनपद के वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार प्रोफ़ेसर यशवंत सिंह ने हस्ताक्षर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कही। भैरव प्रसाद गुप्त साहित्यिक मंच की ओर से प्रति माह आयोजित होने वाले हस्ताक्षर कार्यक्रम में बलिया जनपद के दो कवियों की कविताओं का पाठ किया जाता है तथा उस पर परिचर्चा आयोजित की जाती है ।9 फरवरी को अमृत पब्लिक स्कूल में हस्ताक्षर कार्यक्रम में वरिष्ठ कवि डॉ भगवती  द्विवेदी और युवा कवि अशोक तिवारी ने अपनी कविताओं का पाठ किया  और उस पर पर चर्चा की गई । भगवती प्रसाद द्विवेदी ने कविता "मातृभाषा" " उनकी उदासी" "गजल" "भोजपुरी " "रोशनी" "मोती" " घर में बाजार"  कुहुकना है प्रतिबंधित " "एक और दिन का आगाज " संजइय "  आदि कुछ दर्जनभर कविताओं का पाठ किया । इसी क्रम में इस जनपद के युवा गजलकार अशोक तिवारी ने "प्रकृति का संदेश " "मृत्यु " * "गांव होई ना पाता "  आ्् जैसी दर्जनभर कविताओं का पाठ किया । इस अवसर पर श्री रामजी तिवारी समीर पांडेय, डॉ० इफ्तार खान, अशोकजी पत्रकार, समीर पांडे संजय मौर्या आनंद कुमार चौहान अरजुन अखिलेश राहुल रोहित अभिषेक ,सोनी,टिंकल इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भैरव प्रसाद गुप्त साहित्यिक मंच के मंत्री संयोजक अजय पांडेय ने किया जबकि आभार व्यक्त अमृत पब्लिक स्कूल प्रबंधक संजय मोर्य ने किया।