Breaking News

डीएम देवरिया ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में दिया निर्देश : शिकायतों के निस्तारण त्वरित व गुणवत्ता के साथ वास्तविक रुप से करें अधिकारी


डीएम देवरिया ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में दिया निर्देश : शिकायतों के निस्तारण त्वरित व गुणवत्ता के साथ वास्तविक रुप से करें अधिकारी
कुलदीपक पाठक

देवरिया 4 फरवरी 2020 ।। सदर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी अमित किशोर एवं पुलिस अधीक्षक डा0श्रीपति मिश्र द्वारा फरीयादियों की समस्याओं को सुना गया और उसके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये गये। इस दौरान कुल 40 मामले आये जिनमे 2 मामलो का मौके पर ही निस्तारित किया गया तथा शेष अन्य को संबंधित विभागो को एक सप्ताह के अन्दर निस्तारित किये जाने के निर्देश के साथ उन्हे सौपा गया।जिलाधिकारी श्री किशोर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे शिकायतो का निस्तारण त्वरित व गुणवत्ता के साथ वास्तविक रुप से करें।
        पुलिस अधीक्षक श्री मिश्र ने कहा कि जिन मामलो में पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त रुप में आवश्यकता होए वे टीम बनाकर मौके पर जाये व उसका समाधान सुनिश्चित करें। उन्होने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि तहसील दिवसोए थाना दिवसों आदि स्तरों पर प्राप्त होने वाले शिकायतोध्समस्याओं का समाधान समयबद्वता के साथ करें।
       इस तहसील दिवस में राजस्व विभाग के 13 मामले व पुलिस विभाग के 11 मामले आये। शेष अन्य विभागो से संबंधित प्राप्त हुएए जिन्हे उन्हे निस्तारण के लिये सौपा गया।
       इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर दिनेश कुमार मिश्रए सी0ओ0 निष्ठा उपाध्यायए प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डा0डी0वी0शाहीए एस0डी0एम0 सौरभ सिंहए जिला विकास अधिकारी श्रीकृष्ण पाण्डेयए परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 महेश नारायण पाण्डेयए डी0सी0 मनरेगा गजेन्द्र तिवारीए डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 विजय कुमारए समाज कल्याण अधिकारी रामपाल यादवए तहसीलदार आनन्द कुमार सहित अन्य विभागो के अधिकारी गणए खण्ड विकास अधिकारी थानाध्यक्ष गण आदि उपस्थित रहें।