Breaking News

नईदिल्ली : पीएम मोदी ने अजमेर शरीफ दरगाह सालाना उर्स के लिए भेंट की चादर

पीएम मोदी ने अजमेर शरीफ दरगाह सालाना उर्स के लिए भेंट की चादर
ए कुमार


दिल्ली 21 फरवरी 2020 ।।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजमेर शरीफ दरगाह पर होने वाली सालाना उर्स के लिए चादर भिजवाई है। पीएम ने शुक्रवार को चादर सौंपी, जिसे आने वाले दिनों में दरगाह पर चढ़ाई जाएगी। बाद में पीएम ने ट्विटर पर इसकी एक तस्वीर भी साझा की। इस दौरान अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी मौजूद थे।

मोदी इससे पहले भी दरगाह के लिए चादर भेज चुके हैं। प्रतिनिधिमंडल द्वारा उनका स्वागत और सम्मान किया गया और उन्होंने देश में शांति और एकता बने रहने की कामना भी की।