Breaking News

बलिया : 3 दिन के लिये टला सफाई कर्मचारियों का बवाल,नगर मजिस्ट्रेट ,एडीएम की मौजूदगी में ईओ ने कहा-आज भेजा जा रहा है वेतन,कटौती की डिटेल भी देने को ईओ हुए तैयार

3 दिन के लिये टला सफाई कर्मचारियों का बवाल,नगर मजिस्ट्रेट ,एडीएम की मौजूदगी में ईओ ने कहा-आज भेजा जा रहा है वेतन,कटौती की डिटेल भी देने को ईओ हुए तैयार

 बलिया 14 फरवरी 2020 ।। अपने लंबित मानदेय के भुगतान और पिछले दो सालों से इपीएफ कटौती किये जाने के वावजूद अब तक सफाई कर्मियों को कोई भी लिखित सबूत न देने से नाराज , नगर पालिका परिषद बलिया में कार्यरत आर्यन ग्रुप के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले सफाई कर्मचारियों का बवाल तीन दिनों के लिये टल गया है । बलिया पहुंची मंडलायुक्त को ज्ञापन के माध्यम से अपनी पीड़ा बयान करने पहुंचे आर्यन ग्रुप के सफाई कर्मचारियों को नगर मजिस्ट्रेट व एडीएम की मौजूदगी में ईओ बलिया ने आश्वासन देकर  वापस भेज दिया । ईओ दिनेश कुमार विश्वकर्मा ने आंदोलनरत सफाई कर्मचारियों को बताया कि आज आपका एक माह का वेतन भेजा जा रहा है । वही इपीएफ की जो कटौती हुई है , उस पैसे के जमा होने का चालान व खाता संख्या मै उपलब्ध करा दूंगा । कहा कि केवल 40 कर्मचारियों का पैसा आधार कार्ड के लिंक नही होने के कारण नही भेजा जा सका है । वही नगर मजिस्ट्रेट ने यह भी कहा कि तीन दिन के अंदर जो ईओ साहब कह रहे है नही होता है तो सभी लोग मेरे पास आइयेगा , मैं कार्यवाही करूंगा ।
  वैसे इपीएफ कटौती और कर्मचारियों का अलग अलग एकाउंट होता है , यह नगर मजिस्ट्रेट साहब को पता नही है, ऐसा लगता है । वीडियो देखकर खुद निर्णय कीजिये --