Breaking News

बलिया नगरपालिका में कार्यरत आर्यन ग्रुप ने अपने कर्मचारियों के इपीएफ में किया बड़ा घोटाला, विगत 2 वर्षों से ₹1000 प्रति माह कटौती के बाद भी नही दे रहा ईपीएफ की जानकारी

 बलिया नगरपालिका में कार्यरत आर्यन ग्रुप ने अपने कर्मचारियों के इपीएफ में किया बड़ा घोटाला, विगत 2 वर्षों से ₹1000 प्रति माह कटौती के बाद भी नही दे रहा ईपीएफ की जानकारी


बलिया 14 फरवरी 2020 ।। बलिया नगरपालिका में कार्यरत एक आउटसोर्सिंग कंपनी आर्यन ग्रुप द्वारा अपने अधीन कार्यरत लगभग 200 सफाई कर्मचारियों के ईपीएफ में बड़ा घोटाला किये जाने की खबर है । बता दे कि इन कर्मचारियों से विगत 2 वर्षों से प्रतिमाह ₹1000 की कटौती करने के बावजूद अब तक इन कर्मचारियों को ईपीएफ खाता संख्या भी नहीं दिया गया है, ना ही इनके पैसे जमा हुए हैं ,
इसकी कोई रसीद दी जा रही है । साथ ही इन कर्मचारियों का अब तक 4 माह का वेतन भी नहीं दिया गया है, जिसके कारण ये सफाई कर्मचारी भुखमरी की कगार पर पहुंच गये है । ये सफाई कर्मचारी जब चारों तरफ से अपनी फरियाद सुनाने के बाद सफल नही हुए तो आज बलिया दौरे पर आयी मंडलायुक्त को ज्ञापन देने के लिए कलक्ट्रेट पहुंचे हैं । इन लोगों की मांग है कि आर्यन कंपनी से हम लोगों का  2 वर्ष से जो ईपीएफ की कटौती हुई है वह धनराशि और ईपीएफ खाता संख्या दिलवाया जाए ,साथ ही लगभग 4 माह का वेतन अब तक नहीं मिला है उसको दिलवाया जाए । अब देखना है कि नगर पालिका के अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी द्वारा टालमटोल करने के बाद मंडलायुक्त इन कर्मचारियों की कितनी सहायता कर पाती हैं ।