Breaking News

प्रयागराज : मंथरा की तरह नही, श्री हनुमान की तरह पत्रकारिता के साथ राष्ट्रीयता की भावना से ओतप्रोत हो पत्रकारिता :स्वामी डा0 रामेश्वर प्रपन्नाचार्य शास्त्री

 मंथरा की तरह नही, श्री हनुमान की तरह पत्रकारिता के साथ राष्ट्रीयता की भावना से ओतप्रोत हो पत्रकारिता :स्वामी डा0 रामेश्वर प्रपन्नाचार्य शास्त्री

इक्कीस साहित्यकारों को नामित सम्मान, बलिया समेत इक्यावन पत्रकारों को विशिष्ट सम्मान मिला 

तीन सौ से अधिक प्रतिभागियों को दिया गया सहभागिता सम्मान



प्रयागराज 3 फरवरी 2020 ।।  श्री देवरहा बाबा सेवा श्रम शिविर  अन्नपूर्णा मार्ग माघमेला प्रयागराज में भारतीय राष्ट्रीय  पत्रकार महासंघ के  20 वें राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए समारोह के अति विशिष्ट अतिथि स्वामी डाँ.रामेश्वर प्रपन्नाचार्य शास्त्री ने कहा कि पत्रकार सरस्वती के प्रथम पुत्र हैं , पत्रकारों को राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत होना चाहिए ।समाज को एक नई चेतना देने की बहुत बड़ी भूमिका पत्रकारों की है । पत्रकारों की लेखनी भले ही काले रंग की हो लेकिन ह्रदय स्वच्छ व निर्मल होना चाहिए । युवा पीढ़ी के पत्रकार एक नया आदर्श प्रस्तुत कर श्री हनुमान जी महराज जैसी पत्रकारिता करें न कि मन्थरा जैसी , मन्थरा ने राम राज्याभिषेक की सही खबर महारानी कैकेई के पास पहुंचाई लेकिन उस खबर की प्रस्तुति से भगवान श्री राम को चौदह वर्ष के लिए वनवास में जाना पड़ा । उसी के साथ ही अयोध्या की स्थिति पूर्णरूपेण चौपट हो गई और महराजा दशरथ को गोलोक जाना पड़ा ।आज का पत्रकार समाज के लिए आदर्श बने यही आशीर्वाद है।

         सम्मेलन के मुख्य अतिथि वी.पी.श्रीवास्तव (आईपीएस)उपमहानिरीक्षक  राजकीय रेलवे पुलिस प्रयागराज ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि लक्ष्मी और सरस्वती का मेल नहीं हो पाता लेकिन लक्ष्मी जी सरस्वती जी के पास जाती हैं ।पत्रकारों की निष्पक्ष लेखनी से समाज सुधार में बड़ा योगदान रहता है । पत्रकार एक नई दशा व दिशा का निर्माण कर विकास को नया आयाम देकर आगे बढ़ाते हैं । पत्रकारों का चिंतन समाज को नई दिशा देता है। समारोह की अध्यक्षता कर रहे मनोज कुमार झा(आईपीएस) पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज ने अपने विचार व्यक्त रखते हुए कहा कि आज विकास के बढ़ते चरण में मीडिया के बहुत प्रकार हो गए हैं लेकिन वह सभी समाज में एक नई चेतना पैदा करते हैं। पत्रकारों को अपनी कलम समाज की अपेक्षाओं के अनुरूप समाज व देश हित में निष्पक्षता के साथ चलानी चाहिए।





सम्मेलन में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेश्वर  मिश्र ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार महासंघ 20 वर्षों से पत्रकारों के मान , सम्मान व सुरक्षा के लिए सतत संघर्ष करता चला रहा है ।पत्रकारों का शोषण व उत्पीड़न न होने पाए उस दिशा में महासंघ  सतत प्रयासरत  रहता है । पत्रकार साथियों के कदम से कदम मिलाकर पत्रकार महासंघ के पदाधिकारी सदा चलने को तैयार खड़े रहते हैं । पत्रकार साथी कलम की धार को तेज बनाये रखें  लेकिन लेखन उस तरह का हो कि लाइन एंड आर्डर की स्थिति खराब न हो और अपनी छवि को स्वच्छ बनाए रखें।
राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन के साथ मुख्यातिथि , विशिष्ट अतिथि एवं अध्यक्ष ने किया ।अतिथियों का माल्यार्पण  एवं बैज लगा कर पत्रकार महासंघ के पदाधिकारियों ने स्वागत अभिनंदन किया । राष्ट्रीय संयोजक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय ने कार्यक्रम का सफलतापूर्वक  संचालन किया ।कार्यक्रम में कई  वरिष्ठ पत्रकारों को विशिष्ट पत्रकारिता सम्मान देकर , संपादकों ,साहित्यकारों को सम्मानित किया गया । मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि व उत्कृष्ठ कार्य करने वाले संघ के राष्ट्रीय इकाई से लेकर ब्लॉक तक के पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह प्रमाणपत्र व अंगवस्त्रम से सम्मान किया गया।




     सम्मेलन को राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्र  सहित राष्ट्रीय संरक्षक डा, बालकृष्ण पान्डेय, नागेन्द्र सिंह  राष्ट्रीय मुख्य महासचिव सुधीर सिंह राठौर , राष्ट्रीय प्रवक्ता सुखदेव द्विवेदी, मध्य प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम मिश्रा, उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष मथुरा प्रसाद धूरिया ,  राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पवनेश उपाध्याय , प्रांतीय उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश अनंतराम पान्डेय ,  प्रभा शंकर ओझा  अरुण कुमार पान्डेय  ,  शिवा शंकर पान्डेय   आलोक त्रिपाठी जगदम्बा प्रसाद शुक्ल ,कुलदीप कुमार शुक्ल , डा राम लखन चौरसिया,  डा सदा नंद मिश्र राम चन्द्र राय  आजमगढ़ , मधु सूदन सिंह बलिया, सतीश चंद्र मिश्रा अजय कुमार पांडेय  , मंजीत श्रीवास्तव, डा ओम प्रकाश ,हयारण दर्द बाबा कल्पनेश , जय प्रकाश शर्मा  जटाशंकर प्रियदर्शी आदि ने अपने-अपने विचार रख पत्रकार महासंघ को गतिशील व सशक्त बनाने की बातें रखी।
सम्मेलन में मध्य प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम मिश्रा के नेतृत्व में लगभग आधा सैकड़ा पदाधिकारियों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई जिसमें मुख्य रूप से पन्ना जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार त्रिपाठी , सतना जिला अध्यक्ष राजकुमार बजाज, महासचिव अमित पाठक ,सचिव डॉ मनोज पाठक ,सेमरिया अध्यक्ष विपिन मिश्रा ,महासचिव बालगोविंद द्विवेदी ,रामपुर अध्यक्ष विष्णुधर भट्ट , जवा अध्यक्ष श्रवण श्रीवास्तव ,रामायण प्रसाद तिवारी, नेहा त्रिपाठी,भूपेन्द्र त्रिपाठी, धीरेंद्र गुप्ता, प्रवीण सक्सेना, सुधा त्रिपाठी, नित्या त्रिपाठी, शशांक त्रिपाठी ,सौम्या त्रिपाठी ,श्रीमती प्रवीण त्रिपाठी,प्रमोद मिऋ, अरुण पान्डेय अयोध्या ,रोहित सिंह कोराँव ,मनोज शर्मा ,अनिल मौर्य प्रयागराज ,हरिशंकर श्रीवास्तव शंकरगढ़ ,जयप्रकाश ,नारायण राय ,प्रदीप सिंह ,पन्नालाल गुप्ता, सुरेश पान्डेय प्रतापगढ़ ,शमशाद अली कौसम्बी, डॉ कमलेश शुक्ला कीर्ति कानपुर ,राकेश मिश्रा ,धर्मेंद्र पान्डेय ,रूद्र मणि द्विवेदी मेजा, शिव बहादुर सिंह, आर के पान्डेय ,विजय वाधवानी,
धीरू गुप्ता, रमाकांत त्रिपाठी ,अनंतराम पान्डेय  ,हरेंद्र कुमार दुबे , बलिया इकाई के उपाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा, सिकंदरपुर अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ, विनोद कुमार गुप्ता, भास्कर आदि प्रमुख लोगों के साथ ही साथ काफी संख्या में पत्रकार संपादक साहित्यकार उपस्थित रहे ।पत्रकार महासंघ के संरक्षक डॉ बालकृष्ण पान्डेय ने महासंघ में आजीवन सदस्य बढ़ाने पर जोर दिया।
बलिया को मिला विशेष सम्मान




20 वे राष्ट्रीय अधिवेशन में बलिया को मंच से व संचालक राष्ट्रीय संरक्षक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय ने बागी बलिया कहकर जहां सम्मान बढ़ाया , वही जिलाध्यक्ष मधुसूदन सिंह को विशिष्ट सम्मान से सम्मानित किया गया । साथ ही बलिया के जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा , सिकंदरपुर अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ , विनोद कुमार गुप्ता व भास्कर को भी स्मृति चिन्ह देकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।