Breaking News

देवरिया जिले के मदनपुर पुलिस का बेरहम चेहरा आया सामने : मोबाइल चोर को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद तीन निलंबित

 देवरिया जिले के मदनपुर पुलिस का बेरहम चेहरा आया सामने :  मोबाइल चोर को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद तीन निलंबित
कुलदीपक पाठक

देवरिया 12जनवरी 2020 ।। जिले के मदनपुर पुलिस का बेरहम चेहरा उस समय लोगो के सामने साफ होगया जब सोसल मीडिया एक विडिओ तेजी से वायरल हुआ जिसमे चार सिपाहियों द्वारा एक युवक को जम कर लात घुसे और बेल्ट बरसाये जा रहे थे | आपको बता दे की  देवरिया: जिले के मदनपुर थाना परिसर में बुधवार को एक युवक को मोबाईल चोरी के आरोप में पकड़ कर थाने के पुलिस वालो ने एक कमरे में बंद कर युवक पर बेल्ट और लात जुते से बेरहमी से  पिटाई करते हुए  वीडियो वायरल हो गया जिसके बाद पुरे पुलिस महकम में हड़कंप मच गया |

बता दे की महेन के निवासी सुमित गोस्वामी को मदनपुर पुलिस बुधवार की दोपहर में मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़कर थाने लाई। थाने में उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। युवक मिन्नतें करता रहा, लेकिन पिटाई करने वाले सिपाही जम कर लात  जुटे और बेल्ट बरसाते रहे। किसी ने वीडियो बनाकर सोसल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले की जानकारी एसपी डॉ श्रीपति मिश्र  को हुई तो  वीडियो देखने के बाद एसपी ने आनन फानन में सीओ रुद्रपुर दिनेश सिंह यादव को मौके पर जांच के लिए भेजा। उनकी रिपोर्ट के आधार पर हेड कांस्टेबल लाल बिहारी, कांस्टेबल चंद्रमौलेश्वर सिंह व डायल 112 के सिपाही जितेंद्र यादव को निलंबित कर दिया गया।  सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक ने बताया की तीनो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और तीनो पुलिसकर्मियो के खिलाफ अभियोजन पजीकृत कर कारवाही की जा रही है |

    आपको बता दें कि पहले भी यह थाना काफी सुर्खियों में रहा है जब कुछ उपद्रवियों ने थाने को आग के हवाले कर हथियार लूट ले गए थे जिसका पुलिस आज तक पता नही  लगा पायी है जिससे पुलिस कि बड़ी किरकिरी हुई है और इसी टाने की पुलिस मोबाइल को ऐसे ढूंढ रही है जैसे थाने का लुटा हुआ असलहा हो । यह वीडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर यह थाना चर्चा में आ गया है।