Breaking News

गोरखपुर से बड़ी खबर : भाजपा विधायक डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल पर गाली गलौज देने का आरोप लगाते हुए जल निगम के सभी इंजीनियर गये छुट्टी पर,रामगढ़ परियोजना से जुड़े इंजीनियर गये लम्बी छुट्टी पर

 गोरखपुर से बड़ी खबर : भाजपा विधायक डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल पर गाली गलौज देने का आरोप लगाते हुए जल निगम के सभी इंजीनियर गये छुट्टी पर,रामगढ़ परियोजना से जुड़े इंजीनियर गये लम्बी छुट्टी पर
ए कुमार

गोरखपुर 3 जनवरी 2020 ।। भाजपा विधायक डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल पर गाली ग्लौज व धमकी देने का आरोप लगाते हुए जल निगम के इंजीनियर लंबी छुट्टी पर चले गए हैं। छुट्टी पर जाने वाले सभी रामगढ़ताल परियोजना से जुड़े हैं। बता दें कि पिछले महीने तीन दिनों तक हुई सीवर लाइन की जांच के दौरान विधायक पर इंजीनियरों को गाली देने के आरोप लगे हैं। इंजीनियरों ने 30 दिसंबर से 28 जनवरी तक सामूहिक अवकाश पर जाने की बात कही है। छुट्टी पर जाने वालों में रामगढ़ताल परियोजना प्रबंधक रतनसेन सिंह, सहायक परियोजना अधिकारी अमरजीत यादव, सुजीत चौरसिया, सुधीर कनौजिया, विकास दुबे शामिल है।