नरही बलिया : जय बाबू राय बाबा फुटबाल प्रतियोगिता का भाजयुमो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने किया उद्घाटन,पहले मैच में पखनपुरा ने कमसार को हराया
जय बाबू राय बाबा फुटबाल प्रतियोगिता का भाजयुमो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने किया उद्घाटन,पहले मैच में पखनपुरा ने कमसार को हराया
नरही(बलिया) 2 जनवरी 2020 ।। युवक संघ के तत्वावधान में आयोजित जय बाबू राय बाबा फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच पखनपुरा गाजीपुर और कमसार गाजीपुर के बीच खेला गया। जिसमें पखनपुरा की टीम3-1 से विजय हासिल कर अगले चक्र में प्रवेश किया। इससे पहले मुख्य अतिथि भाजयुमो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष रंजन राय ने फीता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया।
नरही खेल मैदान पर चल रहे प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में खेल के छठे मिनट में ही पखनपुरा के खिलाड़ी विकास ने गोल मारकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। फिर खेल के तीसरे मिनट में ही पखनपुरा के खिलाड़ी ने गोल दागकर अपनी टीम को2-0 से आगे कर दिया। मध्यांतर की सीटी बजने से पहले ही पखनपुरा की टीम एक और गोल दागकर3-0 की बढ़त बना ली। मध्यांतर के बाद कमसार की टीम ने भी एक गोल मारकर मैच मे कुछ रोमांच लाया।और मैच में वापस आने की भरपूर कोशिश की।लेकिन पखनपुरा के खिलाड़ियों ने हर कोशिश बेकार कर दी। अंतिम सीटी बजने तक पखनपुरा की टीम3-1 से विजय हासिल कर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। मैच में निर्णायक अमल कुवर, अजीत सिंह तथा चंद्रकांत राय रहे, हुआ कमेंट्री मिथिलेश राय, प्रेम कुमार यादव ने किया। इस अवसर पर अमरदेव राय, शिव कुमार राय, अनंत प्रसाद राय, मनोज कुमार राय, राम नारायण पासवान, अरविंद राय, विनय राय, आशुतोष राय सहित हजारों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
नरही(बलिया) 2 जनवरी 2020 ।। युवक संघ के तत्वावधान में आयोजित जय बाबू राय बाबा फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच पखनपुरा गाजीपुर और कमसार गाजीपुर के बीच खेला गया। जिसमें पखनपुरा की टीम3-1 से विजय हासिल कर अगले चक्र में प्रवेश किया। इससे पहले मुख्य अतिथि भाजयुमो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष रंजन राय ने फीता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया।
नरही खेल मैदान पर चल रहे प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में खेल के छठे मिनट में ही पखनपुरा के खिलाड़ी विकास ने गोल मारकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। फिर खेल के तीसरे मिनट में ही पखनपुरा के खिलाड़ी ने गोल दागकर अपनी टीम को2-0 से आगे कर दिया। मध्यांतर की सीटी बजने से पहले ही पखनपुरा की टीम एक और गोल दागकर3-0 की बढ़त बना ली। मध्यांतर के बाद कमसार की टीम ने भी एक गोल मारकर मैच मे कुछ रोमांच लाया।और मैच में वापस आने की भरपूर कोशिश की।लेकिन पखनपुरा के खिलाड़ियों ने हर कोशिश बेकार कर दी। अंतिम सीटी बजने तक पखनपुरा की टीम3-1 से विजय हासिल कर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। मैच में निर्णायक अमल कुवर, अजीत सिंह तथा चंद्रकांत राय रहे, हुआ कमेंट्री मिथिलेश राय, प्रेम कुमार यादव ने किया। इस अवसर पर अमरदेव राय, शिव कुमार राय, अनंत प्रसाद राय, मनोज कुमार राय, राम नारायण पासवान, अरविंद राय, विनय राय, आशुतोष राय सहित हजारों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।