Breaking News

गोरखपुर : सीएम योगी के शहर में रहते हुए बदमाशो ने कानून व्यवस्था को दी चुनौती : गीडा थाने के बेहद करीब मुनीब से लुटे एक लाख 17 हजार

सीएम योगी के शहर में रहते हुए बदमाशो ने कानून व्यवस्था को दी चुनौती : गीडा थाने के बेहद करीब मुनीब से लुटे एक लाख 17 हजार
ए कुमार
                              सांकेतिक चित्र
गोरखपुर 19 जनवरी 2020 ।।  सीएम योगी के गोरखपुर में रहने के बावजूद हौसला बन्द बदमाशो ने लूट की घटना को अंजाम देकर गोरखपुर पुलिस को कड़ी चुनौती दी है ।घटना स्थल से महज 500 मीटर दूर पुलिस चौकी,सहजनवा एरिया के ग्राम भीटी रावत चौराहा के कस्बा  स्थित सरकारी देशी शराब की दुकान के मुनीब अमरीश पटेल से गीडा थाना क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पंप के  सामने एक ही बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने कट्टा दिखाकर मोटर साइकिल के डिग्गी में रखा एक लाख सत्तरह हजार रु0 लूट लिये और फरार हो गए । घटना की जानकारी मिलते ही 112 न0 पुलिस के साथ ही गीडा प्रभारी सन्तोष सिंह, सहजनवा थानाध्यक्ष दिनेश मिश्र , जिले से क्राइम ब्रांच और सीओ कैम्पियरगंज दिनेश मिश्र घटनास्थल पर पहुँच कर पीड़ित से लूट की जानकारी के साथ विभिन्न स्थानों पर संदिग्धों की तलाश में छापेमारी भी शुरू कर दिया ।
बताया जाता है कि रविवार की सुबह पौने नौ बजे के समय मुनीब अम्बरीष पटेल अपने भीटी रावत की लाइसेंसी शराब की दुकान से शनिवार की दिन भर की बिक्री का लगभग 81 हजार रु0 तो दूसरी दुकान जो ग्राम सीहापार के नाम से है और वह शराब की दुकान भी भीटी रावत चौराहा से आगे स्थित भागीरथी पेट्रोल पम्प के बगल से हरदी गाँव को जाने वाले रास्ते पर स्थित है  ,उस दुकान का 36 हजार रु0 के लगभग रहा ,दोनो रु0 एक लाख सत्तरह हजार रु0 लेकर अम्बरीष पटेल अपनी दुकान से रविवार की सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर मोटरसाइकिल से गोरखपुर के रुस्तमपुर ढाले के पास रहने वाले दुकान मालिक अनिल राय के घर रुपये पहुँचाने के लिए निकला और सहजनवा से आगे स्थित एक पेट्रोल पंप से गाड़ी में तेल भरवाकर जैसे ही आगे बढ़ा था कि  रिलायंस पेट्रोल पंप के ठीक सामने फोरलेन पर एक लाल रंग की हीरो होंडा मोटर साइकिल पर सवार तीन बदमाशों ने मुनीब के गाड़ी को ओवर टेक कर रोक लिया जिससे मुनीब गाड़ी से गिर गया । इस बीच बदमाशो ने मोटरसाइकिल की चाभी निकाल कर डिग्गी को खोल कर रुपये निकालने लगे तो मुनीब ने विरोध किया तो एक बदमाश ने कट्टा निकाल कर जान से मारने की धमकी दिया । इसके बाद मुनीब जान जाने के डर से चुप हो गया और बदमाश पैसा लेकर फरार हो गये ।
इस संबंध में सीओ कैम्पियरगंज दिनेश सिंह ने बताया कि पीड़ित से पूछताछ किया जा रहा है.सीसीटीबी फुटेज भी देखा गया लेकिन बदमाश के भागने का कोई क्लू नही मिला.पीड़ित तहरीर नही दिया है.तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा.