Breaking News

लखनऊ : प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण व अनुरक्षण के संबंध में हुई उच्चस्तरीय बैठक

 प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण व अनुरक्षण के संबंध में हुई उच्चस्तरीय बैठक : केंद्रीय मंत्री ,सड़क परिवहन एवं राजमार्ग गडकरी और डिप्टी सीएम मौर्या ने एन 0एच 0ए0आई 0के अधिकारियों को  दिए व्यापक दिशा निर्देश



      
लखनऊ 12 दिसंबर 2019 ।।  उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण एवं अनुरक्षण के संबंध में बुधवार को श्री नितिन गडकरी केंद्रीय मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग व उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ,श्री केशव प्रसाद मौर्य ने एन0एच0ए0आई 0 व लोक निर्माण विभाग  उ0प्र0 के अधिकारियों के  साथ दिल्ली में बैठक की। बैठक में राम वन गमन मार्ग(जनपद-कौशाम्बी) , इलाहाबाद में फाफामऊ सेतु, लखनऊ -कानपुर एक्सप्रेस वे ,अयोध्या -जगदीशपुर मार्ग को फोरलेन में विकसित किए जाने पर विस्तृत चर्चा की गई ।बैठक में राम वन गमन मार्ग के संरेखण के संबंध में एक प्रस्तुतीकरण  भी किया गया ।इसके अतिरिक्त एन0एच0ए0आई0 के अधीन 11 नव घोषित राष्ट्रीय राजमार्ग ,जो वर्तमान में अनुरक्षण के अभाव में खराब स्थिति में हैं तथा शहरी /आबादी मार्गो के बाईपास बन जाने के पश्चात छूटे हुए राष्ट्रीय मार्ग के आबादी /शहरी मार्ग की मरम्मत के संबंध में चर्चा की गई ।     मा0मंत्री ,सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा मोर्थ एवं एन0एच0आई0ए 0के अधिकारियों  को व्यापक दिशा निर्देश दिए गए।  उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य ने राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण एवं अनुरक्षण के संबंध में मा0 केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी के साथ व व्यापक विचार विमर्श किया ।बैठक में  एन0 एच0 ए0 आई के अधिकारियों  को निर्देश दिए गए कि एन0 एच 0 ए0आई 0के अधिकारी, राष्ट्रीय राजमार्ग जो खराब स्थिति में है, उनकी तत्काल मरम्मत करायें तथा शहरी /आबादी मार्ग के बाईपास निर्माण के पश्चात मार्ग के  छूटे शहरी /आबादी मार्गों की तत्काल वन टाइम मेंटेनेंस कराते हुए इन मार्गों को प्रदेश सरकार को हस्तगत कराना सुनिश्चित  करें।     श्री नितिन गडकरी ने फाफामऊ सेतु का कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ कराते हुए न्यूनतम समय में पूर्ण कराने के निर्देश  मोर्थ  (MORTH) के अधिकारियों को दिए  ।       श्री नितिन गडकरी ने लखनऊ -कानपुर एक्सप्रेस वे का कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने के निर्देश एन0एच0ए0आई0 के अधिकारियों को दिए । बैठक मे अयोध्या- जगदीशपुर मार्ग को चार लेन में विकसित करने के संबंध में तत्काल कार्य नियोजन के आदेश एनएच एआई के अधिकारियों को दिए गये।