Breaking News

समाजसेवी ने बाल गृह के बच्चों को घुमाया कुशीनगर, दिखाया रामाभार स्तूप, जापानी मन्दिर, महापरिनिर्वाण मंदिर, थाई बुद्ध विहार

 समाजसेवी ने बाल गृह के बच्चों को घुमाया कुशीनगर, दिखाया रामाभार स्तूप, जापानी मन्दिर, महापरिनिर्वाण मंदिर, थाई बुद्ध विहार
कुलदीपक पाठक

देवरिया 10 दिसम्बर 2019 ।। रामलीला समिति के अध्यक्ष और व्यवसायी अरूण कुमार बरनवाल की ओर से राजकीय बाल गृह के बच्चों को कुशीनगर का एक दिवसीय भ्रमण कराया गया। कुशीनगर में बच्चों नें रामाभार स्तूप, जापानी मन्दिर, महापरिनिर्वाण मंदिर, थाई बुद्ध विहार आदि का दर्शन किया। पैराडाइजियल एकेडमी के अध्यक्ष अमिताभ रावत नें गाइड की भूमिका अदा करते हुए विभिन्न स्थलों व खण्डहरों के बारे में बच्चों को बताया। भ्रमण के बाद बच्चों नें चाट, फुल्की, आइसक्रीम आदि का स्वाद लिया और सहभोज में एक साथ भोजन भी किया। कार्यक्रम संयोजक अरूण कुमार बरनवाल नें कहा कि राजकीय बाल गृह के जो असहाय बच्चे हैं उन्हे यहां भोजन वगैरह तो मिलता ही रहता है और साल में एक बार इन्हें पौराणिक स्थलों पर लें जाता हूँ जिससे इनका मनोरंजन भी हो जाता है इससे इन्हें ऐसा प्रतित होता है कि हमारा भी कोई अभिभावक है जो कहीं घूमने भी ले जाता है। बाल गृह बालक के अधीक्षक यशोदानन्द तिवारी नें कहा कि जब से बच्चों को मालूम हुआ कि उन्हें कुशीनगर जाना है तो काफी दिनों से उत्साहित थे साथ ही उन्होंनें आम जनमानस से अपील करते हुये कहा कि इन बच्चों के लिए एक दिन का समय निकालें और इनके साथ समय बिताऐं जिससे इन्हें लगे कि अपना भी कोई है। इस मौके पर यशोदा नन्द तिवारी अधीक्षक राजकीय बाल गृह बालक, संजय नायक प्रशिक्षक, व्यासमुनि पांडेय, रणजीत राव, हरेराम, अभय वर्मा, प्रमोद, पंकज गौतम, कुलदीप, श्रवण, सूरज, आकाश प्रताप, अजय, अनुराग, छोटू, मनीष, मासूम, शेखर, करण, बाबू, राहुल, संजय, नायक, प्रकाश वर्मा, रणजीत राव, सूरज कुमार, योगेंद्र यादव, भोला प्रसाद आदि रहे।