Breaking News

मैनपुरी : पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने माना : मैनपुरी में प्रशासन से लापरवाही होने पर हटाए गए डीएम व एसएसपी

पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने माना : मैनपुरी में प्रशासन से लापरवाही होने पर हटाए गए डीएम व एसएसपी 
ए कुमार

मैनपुरी 5 दिसंबर 2019 ।। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने माना है कि मैनपुरी मामले में प्रशासन से लापरवाही हुई है, इसी वजह से मुख्यमंत्री के निर्देश पर डीएम प्रमोद कुमार उपाध्याय व एसएसपी अजय शंकर राय को वहां से हटाया गया है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया गया है। इसमें कानपुर जोन के आइजी मोहित अग्रवाल की अध्यक्षता वाली टीम जांच कर रही है। बुधवार की सुबह लायन सफारी घूमने के बाद डीजीपी ओपी सिंह ने पुलिस लाइन में काननू व्यवस्था की समीक्षा बैठक की और प्रेस कांफ्रेंस की। पत्रकारों से बातचीत में डीजीपी ने कहा, मैनपुरी मामले की जांच जल्द पूरी हो जाएगी, हालांकि कोई समय सीमा तय होने से इंकार किया। उन्होंने कहा कि एसआइटी को पूरी छूट दी गई है कि वो निष्पक्षता से जांच करके रिपोर्ट दे। पूरे मामले में 16 सितंबर के घटनाक्रम के बाद आइजी आगरा ने समय-समय पर समीक्षा की थी। पीडि़त के परिजनों की शुरू से सुनवाई न होने के सवाल पर डीजीपी ने कोई जवाब नहीं दिया और कहा अब मैनपुरी मामले पर कोई सवाल नहीं पूछिए।पूर्व प्रस्तावित दौरे के तहत मंगलवार देर रात डीजीपी ओपी सिंह इटावा पहुंच गए थे, सुबह होते ही वह लॉयन सफारी पहुंचे। उनके साथ आईजी कानपुर मोहित अग्रवाल, एसएसपी संतोष कुमार मिश्रा, एएसपी सिटी रामयश सिंह व एएसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह, सीओ एसएन वैभव पांडेय मौजूद रहे। डीजीपी ने ईको पर्यटक सेंटर, सफारी पार्क और झरने देखे।