Breaking News

बलिया : मिशन इंद्रधनुष अभियान के दूसरे चरण का शुभारंभ 6 जनवरी 2020 से, चार विकास खण्ड एवं नगरीय इलाकों में चलेगा अभियान,जिला टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने तैयारियों की समीक्षा की

बलिया : मिशन इंद्रधनुष अभियान के दूसरे चरण का शुभारंभ 6 जनवरी 2020  से, चार विकास खण्ड एवं नगरीय इलाकों में चलेगा अभियान,जिला टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने तैयारियों की समीक्षा की



बलिया 30 दिसम्बर 2019 ।। नवजात शिशुओं और बच्चों में होने वाली जानलेवा बीमारियों जैसे पोलियो, खसरा-रूबेला, रोटा वायरस, डिप्थीरिया, टिटनेस, काली खांसी आदि से बचाने के उद्देश्य से 6 जनवरी से 'सघन मिशन इंद्रधनुष के दूसरे चरण का अभियान चलाया जाएगा। 
कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिला टास्क फोर्स की बैठक में जिलाधिकारी, बलिया श्रीहरि प्रताप शाही ने 'सघन मिशन इंद्रधनुष' के दूसरे चरण का अभियान की तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही दिनांक 19-01-2020 से चलने वाले पल्स पोलियो कार्यक्रम एवं नियमित टीकाकरण की समीक्षा करते हुए कहा कि टीकाकरण से वंचित बच्चों को वर्ष 2020 तक टीकाकरण करना है। 'सघन मिशन इंद्रधनुष के दूसरे चरण का अभियान जिले के नगरीय इलाकों के अलावा मुरली छपरा,  हनुमानगंज, बांसडीह व रसड़ा ब्लॉक में चलाया जाएगा। जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि ईट- भट्ठों और मेहनत मजदूरी करने वाले परिवार के बच्चों के टीकाकरण पर विशेष ध्यान देंगे। 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ०प्रीतम कुमार मिश्र ने बताया कि टीकाकरण से वंचित या आंशिक टीकाकरण वाले बच्चों को अभियान के तहत ग्यारह तरह की बीमारियों से बचाने वाले टीके लगाए जाएंगे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ०ए०के० मिश्र ने इसके लिए होने वाले सर्वे की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री बद्रीनाथ सिंह, संयुक्त मजिस्ट्रेट डॉ०विपिन जैन व अन्नपूर्णा गर्ग, ए०सी०एम०ओ० डॉ०के०डी० प्रसाद, एस०एम०ओ० एन०पी०एस०पी० डॉ०पंकज सुथार एवं डब्ल्य०एच०ओ० के प्रतिनिधि, आंगनबाड़ी विभाग के अलावा समस्त पीएचसी-सीएचसी के प्रभारी मौजूद थे।