Breaking News

बलिया के माध्यमिक शिक्षकों के जीपीएफ़ से 1 अरब से अधिक के घोटाले पर चौथी कड़ी : आखिर कहां खो गयी सीबीसीआईडी की जांच के बाद कोतवाली में लिखवायी गयी एफआईआर ?

बलिया के माध्यमिक शिक्षकों के जीपीएफ़ से 1 अरब से अधिक के घोटाले पर चौथी कड़ी : आखिर कहां खो गयी सीबीसीआईडी की जांच के बाद कोतवाली में लिखवायी गयी एफआईआर ?

बलिया 8 दिसंबर 2019 ।। बलिया एक्सप्रेस बलिया के माध्यमिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के जीपीएफ़ खाते से गायब 1 अरब से अधिक रुपये की पड़ताल के क्रम में इस घोटाले की जड़ को बाहर निकालने जा रहा है । इसी क्रम में अपनी चौथी कड़ी में सीबीसीआईडी द्वारा जांच के बाद जिन लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया था उसकी पड़ताल प्रकाशित करने जा रहा है कि आखिर 2007 में दर्ज करायी गयी एफआईआर की क्या है स्थिति ?
अगली कड़ी में हाड़िहाकलां की अनियमित नियुक्तियों पर जांच में क्या पाया गया , को प्रकाशित किया जाएगा ।
  धैर्य के साथ सच के उजागर करने में बने रहिये बलिया एक्सप्रेस के साथ ।
  शीघ्र चौथी कड़ी होगी आपके पास