Breaking News

बलिया : स्कूटनी में मिला 1228 संदेहास्पद डाटा, शिक्षण संस्थाएं 21 तक जरूरी अभिलेखों सहित उपलब्ध कराएं आख्या, 20 को जिले में आएंगी मंडलायुक्त

स्कूटनी में मिला 1228 संदेहास्पद डाटा, शिक्षण संस्थाएं 21 तक जरूरी अभिलेखों सहित उपलब्ध कराएं आख्या

बलिया 18 दिसम्बर 2019: वर्ष 2019-20 पूर्वदशम् छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कक्षा 9-10 के छात्रों की छात्रवृत्ति डाटा का स्कूटनी लखनऊ एनआईसी से कर लिया गया है। पिछड़ी जाति छात्रवृत्ति में कक्षा 9-10 में कुल 31817 छात्रों का डाटा संस्था/विद्यलयों द्वारा अग्रसारित किया गया था, जिसमें स्कुटनी के बाद शुद्व डाटा 29947 तथा संदेहास्पद डाटा 1228 प्राप्त हुआ है। प्रभारी पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी संत कुमार ने बताया कि संदेहास्पद डाटा शिक्षण संस्थानों के लॉगिन पर सुधार के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। संस्था को अपने लॉगिन से प्रिन्ट आउट निकाल कर छात्र/छात्राओं से वांछित अभिलेख प्राप्त करें और आख्या सहित जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से सम्बन्धित विभाग को 21 दिसम्बर तक उपलब्ध कराना होगा। इसके बाद जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति के निर्णय के अनुसार, छात्रवृत्ति आवेदन निरस्त अथवा स्वीकृत किया जायेगा।

दो दिवसीय दौरे पर 20 को जिले में आएंगी मंडलायुक्त

बलिया 18 दिसम्बर 2019: मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी 20 दिसंबर को अपने दो दिवसीय दौरे पर जिले में आ रही हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, 20 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे अधीक्षण अभियंता ड्रेनेज मंडल कार्यालय का निरीक्षण करने के बाद 11:30 बजे अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड का निरीक्षण करेंगी। दोपहर 12:30 बजे नगरपालिका परिषद के किसी एक वार्ड का निरीक्षण करने के बाद 3 बजे जनपद के किसी गांव में आयोजित जन-चौपाल कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी। अगले दिन 21 दिसंबर को सुबह 09:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यक्रमों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगी। उसके बाद दोपहर 2 बजे दो बड़ी परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगी।