Breaking News

जाने कहां अखिल भारतीय चौहान महासभा ने कलेक्ट्रेट परिसर में दिया धरना, क्या है इनकी मांग


 जाने कहां अखिल भारतीय चौहान महासभा ने कलेक्ट्रेट परिसर में दिया धरना, क्या है इनकी मांग
कुलदीपक पाठक

देवरिया 11 नवम्बर 2019 ।।अखिल भारतीय चौहान महासभा के कार्यकताओं ने  जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में परिसर में एक दिवसीय धरना  दिया। इस दौरान कार्यकताओं ने मा० राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा ।ज्ञापन के माध्यम से मांग किया कि उत्तर प्रदेश सरकार को अभी हाल ही में सामाजिक न्याय समिति बनाकर पिछड़े वर्गों के २७ प्रतिशत आरक्षण को तीन श्रेणियों में बांटने की रूप रेखा तैयार की है।जिसके तहत ७ प्रतिशत में कुर्मी, यादव, चौरसिया, आदि जातियों को ११ प्रतिशत में कुशवाहा, शाक्य, लोध, साहु, तेली, गुज्जर आदि जातियों को  तथा तीसरी श्रेणी में ९ प्रतिशत राजभर, मल्लाह, विन्द, धोबिया आदि जातियों को शामिल करने की प्रक्रिया चल रही है। उक्त तीनों श्रेणियों में लोनिया, नोनिया (चौहान) शामिल होने से छूट गई है। जिससे हमारे समाज के लोग पिछड़े वर्ग का आरक्षण पाने से वंचित हो जाएंगे। इस सम्बन्ध में सहानुभूति पूर्वक विचार करके जनहित में लोनिया, नोनीया (चौहान) आरक्षण के क्रम में तीसरी श्रेणी में शामिल करने की मांग की। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष जयनारायण चौहान, विरेन्द्र चौहान, जिला उपाध्यक्ष डॉ सुभाष चौहान, जिला महासचिव वृद्धि चन्द चौहान, रामजतन चौहान, हरिनारायण चौहान, संतोष चौहान,किरण चौहान, रीना चौहान, सविता देवी, ममता आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।