Breaking News

जाने कहा लगाया गया स्नानार्थियों की सेवा के लिये सेवा स्टाल , किसने किया शुभारम्भ ?

जाने कहा लगाया गया स्नानार्थियों की सेवा के लिये सेवा स्टाल , किसने किया शुभारम्भ ?



बलिया 11 नवम्बर 2019 ।। वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति के तत्वावधान में चित्तू पांडेय चौराहा के समीप सेवा स्टाल लगाया गया। जिसका शुभारंभ पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता ने फीता काटकर किया। इस दौरान कार्तिक पूर्णिमा स्नान करने वाले स्नानार्थियों के लिए चाय, बिस्कुट, दवा आदि की व्यवस्था की गई थी। यह सेवा स्टाल आज से शुरू होकर कल कार्तिक पूर्णिमा का स्नान कर लौटने वाले स्नानार्थियों की सेवा तक चलेगा ।
पूर्व चेयरमैन लक्ष्मण गुप्ता ने इसका शुभारंभ करने के बाद कहा कि स्नानार्थियों के लिए सेवा स्टॉल लगाना सराहनीय कार्य है। लोगों को हर प्रकार की सुविधा सेवा स्टालों के माध्यम से मिले यही कामना है। इस मौके पर अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पांडेय, अमावस राम यादव, सत्यप्रकाश पांडेय, सूरज समदर्शी, महमुद आलम, राजेंद्र चौधरी, पंचानन सिंह, विश्वनाथ चौधरी, अफसर अली, रामनाथ पासवान, नागेंद्र प्रताप श्रीवास्तव, सुदेश लाल, सुशील यादव, गुलाबचंद, सालीक प्रसाद सिंह, फतेह चंद्र बेचैन आदि उपस्थित रहे। शाम को करीब 3:00 बजे से स्टाल शुरू हो गया। जिसके माध्यम से लोगों का सेवा किया जाता रहा।