Breaking News

सलेमपुर देवरिया पुलिस की बेवजह पिटाई से क्षुब्ध महिलाओ का हाई वोल्टेज ड्रामा : सड़क पर लेटकर आवागमन किया बाधित , जाने पूरा मामला

सलेमपुर में पुलिस की बेवजह पिटाई से क्षुब्ध महिलाओ का हाई वोल्टेज ड्रामा : बैकफुट पर रही पुलिस, देवरिया मार्ग पर कोतवाली गेट के समीप अपने भाई व मां के साथ बैठी महिला,  मुख्य मार्ग पर महिला की मां लेटी, आवागमन रहा बाधित

एसडीएम और सीओ के आश्वासन के बाद शांत हुआ मामला





सलेमपुर देवरिया 29 नवम्बर 2019 ।। कोतवाली परिसर में महिला के हाई वोल्टेज ड्रामे से पुलिस बैकफुट पर रही। महिला के साथ भाई और मां भी हंगामे के दौरान साथ रहे। कोतवाली के एक सिपाही पर मारने पीटने व तहरीर फाड़ने का आरोप लगाकर हंगामा किया। बीच सड़क पर लेटने के बाद सड़क जाम हो गया। महिला का हंगामा देख कोतवाली गेट पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने सड़क से हटा कर देवरिया मार्ग चालू कराया। एसडीएम और सीओ के आश्वासन पर मामला शांत हुआ।
बिहार के मैरवां निवासी सुरेश वर्मा की बेटी सुषमा उर्फ सुनैना की शादी 17 दिसंबर 2009 को नगर के सलाहाबाद निवासी गोरख वर्मा के बेटे धनंजय वर्मा से हुई थी। सुरेश वर्मा का आरोप है कि बेटी के ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते हैं। बृहस्पतिवार सुबह पति व पत्नी में विवाद हुआ, जिसमें पति धनंजय थाने पहुंचा। पुलिस के मुताबिक सुनैना अपने भाई व मां के साथ कोतवाली पहुंची। जहां मायके पक्ष के लोग यहां भी विवाद करने लगे। जिसमें पुलिस ने हस्तक्षेप कर उसे वहां से हटा दिया। जबकि सुनैना ने कोतवाली के एक सिपाही का नाम लेकर उसे व उसकी मां व भाई को पीटने, भद्दी गालियां देने का आरोप लगा हंगामा शुरू कर दी। महिला का हंगामा देखकर कोतवाली में लोगों की भीड़ जुट गई। देवरिया मार्ग पर कोतवाली गेट के समीप महिला की मां सड़क पर लेट गई। इस कारण करीब 15 मिनट तक मुख्य मार्ग का आवागमन बाधित रहा। मामला बढ़ता देख मौके पर पहुंचे एसडीएम संजीव कुमार व सीओ के आश्वासन पर मामला शांत हुआ। इस बाबत सीओ वरुण मिश्र ने बताया कि पति-पत्नी का मामला था। दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। महिला और उसके मायके वाले कोतवाली पहुंच महिला के पति को पीटने लगे। जिसे पुलिस ने रोक दिया। महिला का आरोप निराधार है।