Breaking News

बलिया : बैरिया पुलिस ने पकड़ा 15 हजारी फरार अभियुक्त , किया चालान

बलिया : बैरिया पुलिस ने पकड़ा 15 हजारी फरार अभियुक्त , किया चालान

बैरिया बलिया 1 नवम्बर 2019 ।।उत्तर प्रदेश के बलिया के बैरिया में टोला शिवन राय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बैरिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना क्षेत्र के श्रीनगर निवासी अजय सिंह पुत्र सत्यनारायण सिंह जो कई मामले में वांछित था उस पर 15000 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था।जिसे बैरिया पुलिस ने शुक्रवार को तड़के श्रीनगर गांव के समीप एन एच् 31 के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संजय त्रिपाठी ने बताया कि मैं अपने हमराहियों के साथ गश्त पर निकला था,वही चौकी इंचार्ज सुरेमनपुर वीरेंद्र दुबे भी अपने हमराहियों के साथ दलपतपुर चट्टी पर मौजूद थे। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर मैं प्रभारी निरीक्षक व सुरेमनपुर चौकी प्रभारी वीरेंद्र प्रताप दुबे अपने हमराहियों के साथ पहुँच कर घेराबन्दी कर बिहार भागने के फिराक में इनामिया अपराधी को पकड़ लिया गया। पुलिस ने उसके पास से कट्टा कारतूस व  6इंसास राइफल का कारतूस भी मिला। पुलिस ने बताया कि अजय सिंह 2018 में मु0अ0सं 193/18व 109/18 धारा 60/63 व आबकारी एक्ट अपमिश्रित शराब व तस्करी के मामले अभियुक्त था जिसमे काफी समय से फरार चल रहा था। जिसके बाद से उसपर पंद्रह हजार का इनाम रखा गया था। इनामिया को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया। उक्त कारवाई में कांस्टेबल  आदर्श कुमार,राकेश सरोज,अजय कुमार,मंजीत यादव आदि सम्लित रहे।