Breaking News

प्रयागराज : यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP-TET)-2019 का कार्यक्रम घोषित ,1 नवम्बर से होगा ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन

 यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP-TET)-2019 का कार्यक्रम घोषित ,1 नवम्बर से होगा ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन
ए कुमार

प्रयागराज 30 अक्टूबर 2019 ।। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश प्रयागराज ने UP-TET 2019 का कार्यक्रम घोषित कर दिया है । इस परीक्षा में शामिल होने के लिये अभ्यर्थियों को 1 नवम्बर से ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन और ऑन लाइन ही परीक्षा शुल्क जमा करना होगा । रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 20 नवम्बर है ।
  अन्य जानकारी नीचे दी गयी आधिकारिक विज्ञप्ति से प्राप्त की जा सकती है ------


कार्यालय : सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश,
23 एलनगंज, प्रयागराज, पिन कोड:- 211002
दूरभाष सं0/ फैक्स नं0:- 0532 2466761, 05322466769 Website: htrp:tiupdeled.gov.in
Ram secretarypnp.up@gmail.com, uptethelpline@gmail.com

विज्ञप्ति
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP-TET) 2019 हेतु ऑन लाइन आवेदन

शासनादेश 756/अरसत-4-2019-2750/2012 बेसिक शिक्षा अनुभाग-4, लखनऊ दिनांक 17.10.2019
द्वारा निर्गत दिशानिर्देशों एन मार्गदर्शी सिद्धान्त के अनुपालन में उoप्र0 शिक्षक पात्रता परीक्षा, (UP-TET) 2010
दिनांक 22.12.2019 को सम्पादित करायी जानी है। इस हेतु इच्छुक एवं अर्ह अभ्यर्थियों से ऑन लाइन आवेदन पत्र
आमंत्रित करते हुए अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि
1. अभ्यर्थियों को अपने ऑनलाइन आवेदन की अंकित प्रविष्टियों में संशोधन का कोई अवसर देय नहीं होगा। इसके
लिए अनिवार्य है कि अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन को फाइनल सेव करने से पूर्व, ऑनलाइन अंकित प्रविष्टियों का
अभिलेखों से मिलान अवश्य कर ले।
2. अभ्यर्थियों से रजिस्ट्रेशन को फाइनल सेव करने से पूर्व इस आशय के घोषणा पत्र को चयन करना अनिवार्य
होगा कि - "मैंने ऑनलाइन आवेदन के अंतर्गत किये गये रजिस्ट्रेशन का प्रिंट निकाल कर उसमें की गयी
प्रविष्टियों का मिलान मूल अभिलेखों से कर लिया है एवं उसे सही पाया है तथा मे अपने रजिस्ट्रेशन को
फाइनल सेव करने हेतु पूर्णतः सहमत हूँ, फाइनल सेव होने के उपरान्त मुझे अपने आवेदन में संशोधन करने का
कोई अवसर देय नहीं होगा।
3. यदि कोई अभ्यर्थी शैक्षिक अर्हता के आधार पर प्राथमिक स्तर एवं उच्च प्राथमिक स्तर, योनी परीक्षाओं में
सम्मिलित होना चाहता है, तो उन्हें एक ही ऑनलाइन आवेदन में दोनो प्रश्न पत्रों के परीक्षा के चयन की सुविधा
उपलब्ध होगी। परन्तु अभ्यर्थी को प्रति प्रश्न पत्र/परीक्षा की दर से निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करना पड़ेगा।
अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि अभ्यर्थी एक से अधिक आवेदन पत्र पूरित न करें।
4, ऑन लाइन आवेदन पत्र हेतु शैक्षिक अहिता, आवेदन शुल्क, पाठ्यक्रम संरचना, परीक्षा अवधि व स्वरूप एवं
अन्य शर्तों सहित विस्तृत दिशा निर्देश एनआई0सी0 लखनऊ द्वारा निर्मित वेबसाइट
https://updeled.gov.in पर उपलब्ध हैं। इसी वेबसाइट पर ऑन लाइन आवेदन हेतु पंजीकरण फॉर्म,
आवेदन शुल्क जमा करने हेतु स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया का लिंक एवं ऑन लाइन आवेदन-पत्र उपलब्ध है।

इस हेतु निर्धारित समय सारिणी निम्नवत है ----
1-ऑनलाइन पंजीकरण प्रारम्भ होने की तिथि 01.11.2019 (अपराहन से)
2- ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 20.11.2019
3- निर्धारित माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 21.11.2019
4- ऑनलाइन आवेदन पूर्ण करने एवं पूर्ण आवेदन का प्रिंट लेने की अंतिम तिथि  22.11.2019

ऑनलाइन माध्यम के अतिरिक्त अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार एवं विचारणीय नहीं होंगे।
      उक्त के साथ ही ऑनलाइन आवेदन हेतु निर्धारित शुल्क जमा किये जाने के पश्चात ऑनलाइन आवेदन के समस्त
चरणों यथा शैक्षिक अर्हता एवं फोटो/हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन को पूरित किये जाने उपसन्त ही आवेदन पूर्ण
एवं स्वीकार किया जाएगा, अधूरे आवेदन पत्रों को प्रथम दृष्टया निरस्त कर विया जाएगाएवं तत्सम्बन्ध में किसी
प्रतिवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।

(अनिल भूषण चतुर्वेदी)
सचिव,
परीक्षा नियामक प्राधिकारी
उ0प्0,प्रयागराज
सं0/गोप०/टी0ई0टी0 10/ 1644853 /2019-20 दिनांक: 30-10-19

प्रतिलिपि निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित -
1. अपर मु सचिव, बेसिक शिक्षा, उ0प्र0 शासन. लखनऊ।