गोरखपुर : सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर DPRO ने कार्यक्रम स्थल पर हो रहे निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण
गोरखपुर : सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर DPRO ने कार्यक्रम स्थल पर हो रहे निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण
ए कुमार
गोरखपुर। DPRO हिमांशु शेखर ठाकुर के द्वारा मुख्यमंत्री के द्वारा दीवाली मनाने के लिए आ रहे वनटांगिया गांव जंगलतिकोनिया नम्बर 3 में बन रहे आवास का निरीक्षण किया गया।साथ ही साथ बने शौचालय के प्लास्टर के कार्य का अवलोकन किया गया।गांव में साफ सफाई के लिए 200 सफाई कर्मी लगाए गए है जिन्होंने गांव की सफाई कर प्लास्टिक को इकट्ठा कर गांव में गड्ढा कर दफना दिया। साथ ही खराब पड़े 6 स्ट्रीट लाइट को भी सही कराया गया।ज़िला पूर्ति अधिकारी आनंद सिंह ने राशन वितरण की स्तिथि देखी।इस गांव में 378 परिवारों को अंत्योदय कार्ड दिया गया है। DSO ने बन रहे आंगनबाड़ी केंद्र का भी अवलोकन किया और बचे कार्य को जल्द समाप्त करने का निर्देश प्रधान और सचिब को साथ दिया।इसमे ज़िला परियोजना समन्यवक बच्चा सिंह, पवन उपाध्याय, ado पंचायत श्रीकृष्ण वर्मा, प्रधान राजकुमार, सचिव, odf दस्ता के सदस्य और सफाई कर्मी उपस्थित रहे।
ए कुमार
गोरखपुर। DPRO हिमांशु शेखर ठाकुर के द्वारा मुख्यमंत्री के द्वारा दीवाली मनाने के लिए आ रहे वनटांगिया गांव जंगलतिकोनिया नम्बर 3 में बन रहे आवास का निरीक्षण किया गया।साथ ही साथ बने शौचालय के प्लास्टर के कार्य का अवलोकन किया गया।गांव में साफ सफाई के लिए 200 सफाई कर्मी लगाए गए है जिन्होंने गांव की सफाई कर प्लास्टिक को इकट्ठा कर गांव में गड्ढा कर दफना दिया। साथ ही खराब पड़े 6 स्ट्रीट लाइट को भी सही कराया गया।ज़िला पूर्ति अधिकारी आनंद सिंह ने राशन वितरण की स्तिथि देखी।इस गांव में 378 परिवारों को अंत्योदय कार्ड दिया गया है। DSO ने बन रहे आंगनबाड़ी केंद्र का भी अवलोकन किया और बचे कार्य को जल्द समाप्त करने का निर्देश प्रधान और सचिब को साथ दिया।इसमे ज़िला परियोजना समन्यवक बच्चा सिंह, पवन उपाध्याय, ado पंचायत श्रीकृष्ण वर्मा, प्रधान राजकुमार, सचिव, odf दस्ता के सदस्य और सफाई कर्मी उपस्थित रहे।

