Breaking News

बलिया : थाना नरही पुलिस व सर्विलांस/स्वाट टीम को मिली बड़ी कामयाबी : अवैध असलहों (राइफल और कट्टे)और कारतूसों के साथ 5 अभियुक्त हुए गिरफ्तार, बिना नम्बर की SUV से जा रहे थे झारखण्ड


थाना नरही पुलिस व सर्विलांस/स्वाट टीम को मिली बड़ी कामयाबी : अवैध असलहों (राइफल और कट्टे)और कारतूसों के साथ 5 अभियुक्त हुए गिरफ्तार, बिना नम्बर की SUV से जा रहे थे झारखण्ड


बलिया 25 अक्टूबर 2019 । पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा आगमी त्यौहार दीपावली, छठ के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में दिनांक 24.10.2019 को प्रभारी निरीक्षक नरही गगनराज सिंह, प्रभारी सर्विलांस उ0नि0 अश्वनी पाण्डेय, प्रभारी स्वाट उ0नि0 राजकुमार सिंह, उ0नि0 संजय सरोज मय हमराह के देखभाल क्षेत्र में भरौली गोलम्बर पर मौजूद थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली की अपराधियों का गैंग असलहा व कारतूस लिये बिना नम्बर की (XUV सफेद रंग) से बलिया की तरफ से बक्सर होते हुए जमशेदपुर जायेंगे। इस सूचना पर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा भरौली गोलम्बर पर चेकिंग की जाने लगी कि समय 15.50 बजे 01 सफेद रंग की XUV गाड़ी आती दिखायी दी, जिसे रोककर चेक किया गया तो गाड़ी में 05 व्यक्ति बैठे मिले। नाम पता पूछने पर अपना नाम क्रमशः रोहित मुखी पुत्र राजेश मुखी निवासी सम्भलपुर टेल्को जमशेदपुर झारखंड, राजीव राम पुत्र नागेश्वर राम निवासी सिन्धुवारी हाजीपुर सदर वैशाली बिहार, राहुल कुमार पुत्र कालिका राज निवासी ऐग्रीको क्रास रोड नं0- 13 क्वाटर नं0-L-415 सिदगोड़ा जमशेदपुर झारखंड, राजन कुमार झा पुत्र कृष्णानन्द झा निवासी शिव नगर पदमा कदमा जमशेदपुर झारखंड, सूरज कुमार यादव पुत्र स्व0 गोपाल सिंह यादव निवासी खलवाईझार अम्बिका सिंह का डेरा डुमराँव बक्सर बिहार बताये। पकड़े गये व्यक्तियों की जामातलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से कुल 01 अदद रायफल 315 बोर व 05 अदद जिन्दा कारतूस व 04 अदद कट्टा 315 बोर/ 12 बोर व 15 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर/ 12 बोर व 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, 06 अदद मोबाइल , 01 अदद वाकी टाकी BAOFENG लिखा हुआ तथा 2100 रूपये नगद बरामद हुआ। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

बरामदगीः-
1. 01 अदद रायफल 315 बोर व 05 अदद जिन्दा कारतूस ।
2. 02 अदद कट्टा 315 बोर व 06 अदद जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस ।
3. 02 अदद कट्टा 12 बोर व 09 अदद जिन्दा कारतूस ।
4. 06 अदद मोबाइल ।
5. 01 अदद वाकी टाकी BAOFENG लिखा हुआ।
6. 2100 रूपये नगद ।
7. 01 अदद चार पहिया (XUV) सफेद रंग बिना नंबर।

गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1. गगनराज सिंह प्रभारी निरीक्षक नरही जनपद बलिया मय हमराह।
2. उ0नि0 राधेश्याम तिवारी व उ0नि0 रमाशंकर थाना नरही बलिया।
3. उ0नि0 अश्वनी पाण्डेय प्रभारी सर्विलांस जनपद बलिया
4. उ0नि0 राजकुमार सिंह प्रभारी स्वाट जनपद बलिया
5. उ0नि0 संजय सरोज स्वाट टीम बलिया।
6. हे0का0 श्याम सुन्दर, अरक्षीगण- अनुप सिंह, अतुल सिंह, वेद प्रकाश दूबे, विजय राय स्वाट टीम बलिया।