Breaking News

गोरखपुर :वनटांगियां गांव के लोगों के साथ CM योगी ने मनाई दीपावली, बच्चों को दिया गिफ्ट,टॉफी वाले बाबा ने बच्चो संग मनायी दीपावली

गोरखपुर :वनटांगियां गांव के लोगों के साथ CM योगी ने मनाई दीपावली, बच्चों को दिया गिफ्ट,टॉफी वाले बाबा ने बच्चो संग मनायी दीपावली
ए कुमार





गोरखपुर 27 अक्टूबर 2019 ।।
 देश को आजादी भले ही 1947 में मिली थी, लेकिन जंगलों के बीच निवास करने वाले वनटांगियां लोगों को असली आजादी योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के मुख्यमंत्री बनने के बाद ही मिली. इसी क्रम में रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर वनटांगियां गांव के लोगों के साथ दीपावली मनाई. वहीं गरीब बच्चों को दीपावली गिफ्ट दिया. सीएम योगी ने इलेक्ट्रिक फुलझड़ियां जलाकर बच्चों के साथ उनकी खुशियों में शामिल हुए. इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने विकास की कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यासकिया. जिसमें कई सड़कों के साथ-साथ आंगनवाडी केन्द्र और दो प्राइमरी स्कूलों में टीन शेड के निर्माण का शिलान्यास किया. वहीं वनटांगिया गांव के बच्चों को भी प्यार दुलार दिया. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि आज़ादी के बाद यह दीवाली किसी के लिए अच्छी आयी है तो वो वनटांगियां ग्राम के लोग हैं और इसका असली आनंद इन्ही के लिए है. तमसो मा ज्योतिर्गमय के भाव से मनाया जाने वाला यह पर्व हमारे जीवन में यहीं भाव लेकर आये जो कल अयोध्या और आज वनटांगियां गांव मे देखा गया है. सीएम ने कहा कि दो साल पहले एक भी पक्का मकान, शौचालय, राशन कार्ड, पेंशन, हैंडपम्प, सड़क, बिजली कुछ नहीं थे. लेकिन ढाई साल में यहां के लोगों के पास आज सब कुछ है. यहां जो बच्चे पढ़ रहे हैं उनके पास आज सारी सुविधाएं उनको मिल रही हैं. हम सबके जीवन मे दीवाली का महत्व अंधकार से प्रकाश, अन्याय से न्याय और बुराई से अच्छाई की ओर जाने का पर्व है. हम अच्छा करेंगे तो अच्छा मिलेगा. 12 साल पहले वन विभाग और पुलिस विभाग इनका शोषण करता था. देश के लोगों को तो आज़ादी मिली थी लेकिन यहां के लोग गुलामी में कैद थे. 38 ऐसे गावों को हमने राजस्व ग्राम का दर्जा दिलाया, जो पिछले सरकारों के समय मे पर्व और त्योहार उनके लिए संकट और शोक बन जाते थे. सीएम योगी ने कहा कि हम सबको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करना चाहिए जिन्होंने देश के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक शासन की योजनाएं पहुचाई. ये काम 60 साल तक शासन करने वाले भी कर सकते थे लेकिन उनके एजेंडे में बच्चे महिलाएं और लोगो की समस्याएं नहीं थीं. योगी ने कहा कि हमने कन्या सुमंगला योजना शुरू की है जिससे बेटियों को पैदा होने से लेकर पढ़ने और शादी होने तक सरकार उसे समय समय पर लाभ देगी, हमने किसी की जाति नहीं देखीअंग्रेजों ने जंगल लगाने के लिए कुछ लोगों को जंगल के बीच में ही बसा दिया था. इन लोगों का काम था जंगल में पेड़ लगाना और उसे बड़ा करना और वहीं पर किसी तरह से जीवनयापन करना. देश जब आजाद हुआ तब भी इन्हें मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पायीं, क्योंकि ये जिस स्थान पर निवास करते थे वो वन विभाग के कानून के अंदर आता था. यानि वो वहां पर किसी तरह का कोई निर्माण नहीं करा सकते थे. रहने के लिए इनके पास चार बाई चार की झोपड़ी रहती थी. जंगलों के बीच से कच्चा रास्ता, बिजली पहुंची नहीं, बच्चों के पढ़ने की कोई सुविधा नहीं थी.  पिछले कई सालों से गांव में दीपावली मनाने वाले योगी आदित्यनाथ का इंतजार गांव के बच्चे भी बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं. बच्चों का कहना है कि योगी बाबा हर साल दिपावली पर उन्हे कपड़ा देते हैं, जूता मोजा देते हैं, कापी, किताब देते हैं, मिठाई व चाकलेट भी देते हैं. बच्चे योगी आदित्यनाथ को टॉफी वाले बाबा भी कहते हैं.