Breaking News

जनप्रतिनिधियों की शिकायतों से आजिज सीएमओ बलिया ने मुन्ना व मनोज बाबुओ को गाड़ी से उतारकर रिक्शे पर बैठाया, शशिभूषण शुक्ल सुभाष गुप्ता व चन्द्रशेखर प्रसाद को मिला दिवाली का बम्पर तोहफा,अब ये बनी सीएमओ कार्यालय की ताकतवर तिकड़ी

 जनप्रतिनिधियों की शिकायतों से आजिज सीएमओ बलिया ने मुन्ना व मनोज बाबुओ को गाड़ी से उतारकर रिक्शे पर बैठाया, शशिभूषण शुक्ल सुभाष गुप्ता व चन्द्रशेखर प्रसाद को मिला दिवाली का बम्पर तोहफा,अब ये बनी सीएमओ कार्यालय की ताकतवर तिकड़ी
मधुसूदन सिंह

बलिया 27 अक्टूबर 2019 ।। आखिरकार जनप्रतिनिधियों और विभागीय कर्मचारी संगठनों के नेताओं के शिकायतों से आजिज आकर सीएमओ बलिया डॉ पीके मिश्र दोनों शिकायती बाबुओं का पटेल परिवर्तन कर ही दिया । हां इतना जरूर है कि इन चर्चित दोनों बबुआ मुन्ना पटेल और मनोज यादव को गाड़ी से उतारकर सीएमओ ने अपनी रहम दिल होने का परिचय देते हुए रिक्शे पर बैठाने का काम किया है । इनसे महत्वपूर्ण पटलों को जहां लेकर अन्य को दिया है वही इनको भी कमतर ही सही महत्वपूर्ण पटलों से अभी भी नवाजे रखा है । सीएम सीएमओ बलिया द्वारा 25 अक्टूबर को हस्ताक्षरित आदेश और 26 अक्टूबर को जारी पटल परिवर्तन आदेश में 8 बाबुओ को इधर से उधर कर दिया है । इस आदेश में मुन्ना बाबू से स्टेट कंटीजेंसी से सम्बंधित बजटीय कार्य लेकर सुभाष गुप्ता नामक बाबू को दे दिया गया है , वही स्थापना लिपिक व चिकित्सको से सम्बंधित स्थापना कार्य को छोड़कर शेष संवर्गो का स्थापना कार्य शशिभूषण शुक्ल को दे दिया गया है । दूसरे शिकायती बाबू मनोज यादव से NHM का समस्त कार्य हटा कर चंद्रशेखर प्रसाद को सौप दिया गया है । वही ज्ञानप्रकाश यादव को स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता पुरुष/महिला से सम्बंधित स्थापना कार्य दिया गया है । एक तरफ जहां सीएमओ बलिया ने सब लोगो की शिकायतों के आधार पर विवादित दोनो बाबुओ का पटल परिवर्तन तो कर दिया है लेकिन इस परिवर्तन में ऐसे बाबुओ को भी दिवाली गिफ्ट मिल गया है जिनको लोग जानते तक नही या जो अपने पिछले जनपदों में किये गये कार्यो के चलते वेतन भी नही पा रहे है (ऐसा सूत्रों के हवाले से खबर है )। ज्ञानप्रकाश यादव के सम्बंध में पता चला है कि इनके द्वारा पिछले तैनाती वाले जनपद में ऐसा चर्चित कार्य कर दिया गया है कि इनको पिछले तीन सालों से बिना वेतन के ही कार्य करना पड़ रहा है । वही सबसे चर्चित आदेशो में एक मुकेश भारद्वाज से सम्बंधित है जो पिछले 20 जून से ही सीएमओ के आदेश को नही मान रहे है । ये दयाबाबू से सम्बंधित चार्ज लेकर कुंडली मारकर ऐसे बैठे है मानो कोई नागधारी सर्प अपनी मणि के पास बैठता है । इसी चार्ज में चतुर्थ श्रेणी संवर्ग में हुई फर्जी नियुक्तियों का जिन्न भी बैठा हुआ है । सीएमओ द्वारा अभी सिर्फ बघुडी का ही चार्ज हटाया गया है , वो भी देने को तैयार नही है । अब देखना है इस बार क्या होता है ।
 सीएमओ बलिया द्वारा 25 अक्टूबर को जारी पटल परिवर्तन आदेश निम्नवत है -–---
शशि भूषण शुक्ल( वरिष्ठ सहायक)-  स्वास्थ्य कार्यकर्ता पुरुष /महिला एल ए एवं लिपिक को छोड़कर सभी संवर्ग ओ से संबंधित स्थापना  कार्य
 सुभाष गुप्ता( वरिष्ठ सहायक) - स्टेट बजट से संबंधित कंटिजेंट संबंधित व पूर्व में आवंटित समस्त कार्य,
 चंद्रशेखर प्रसाद( वरिष्ठ सहायक) - एनएचएम से संबंधित लेखा एवं अन्य कार्य
 ज्ञान प्रकाश यादव (कनिष्ठ सहायक)- स्वास्थ्य कार्यकर्ता पुरुष/ महिला से संबंधित स्थापना कार्य
 मुन्ना बाबू (वरिष्ठ सहायक) - समस्त अधिकारियों /कर्मचारियों का वेतन आहरण व लिपिक एवं चिकित्सकों का स्थापना से संबंधित कार्य
 मनोज यादव  (कनिष्ठ सहायक) -जीपीएफ एवं सेवानिवृत्ति देइको से संबंधित समस्त कार्य
 अनिल कुमार (कनिष्ठ सहायक)- सीएमओ कार्यालय में डिस्पैच अनुभाग में डाक प्राप्ति कार्य
मुकेश भारद्वाज (वरिष्ठ सहायक) -पूर्व में दिए गए आदेश का अनुपालन न करने की दशा में इस निर्देश के साथ की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघुडी का लिपिक संबंधित कार्य शमी कुमार तिवारी( सीएमओ कार्यालय) को अबिलम्ब हस्तगत करना सुनिश्चित करें अन्यथा की दशा में अगले माह का वेतन रोक दिया जाएगा।