Breaking News

नगरा बलिया : मौसम के साफ होते ही रामलीला समिति के कार्यकर्त्ताओ के खिले चेहरे, मैदान का पानी निकालने में झोंकी अपनी ताकत


 नगरा बलिया : मौसम के साफ होते ही रामलीला समिति के कार्यकर्त्ताओ के खिले चेहरे, मैदान का पानी निकालने में झोंकी अपनी ताकत
संतोष द्विवेदी 


नगरा बलिया 2 अक्टूबर 2019 ।। दो दिनों से मौसम में हुए सुधार से उत्साहित सार्वजनिक रामलीला समिति नगरा द्वारा रामलीला मंचन आरम्भ कराने के उद्देश्य से बुधवार को जनता इंटर कालेज के मैदान में भरे बारिश के पानी को निकालने का प्रयास शुरू कर दिया है। समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने मैदान से पानी निकालने हेतु लगभग आधा दर्जन पंपिंग सेट जगह जगह लगाया है जो मैदान में जमे पानी को निकाल रहे है। समिति का कहना है कि यदि मौसम ने साथ दिया तो मैदान से पानी निकलने के साथ ही रामलीला मंचन की तिथि घोषित कर दी जाएगी।
           गौरतलब है कि सार्वजनिक रामलीला समिति द्वारा हर साल नवरात्र के पहले दिन से अयोध्या, मथुरा के नामी रामलीला मंडल द्वारा जनता इंटर कालेज के मैदान में रामलीला का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी रामलीला समिति रामलीला आयोजन के लिए पूरी तरह से तैयार थी। चित्रकूट के रामलीला मंडल को रामलीला मंचन के लिए आमंत्रण दिया जा चुका था। इसीबिच लगातार पांच दिनों तक हुई बारिश ने रामलीला समिति के मंसूबे पर पानी फेर दिया। भारी बारिश के चलते आयोजन स्थल जनता इंटर कालेज का मैदान पानी से लबालब हो गया और समिति को इस वर्ष रामलीला मंचन स्थगित करने का फैसला लेना पड़ा। मंगलवार को मौसम में हुए सुधार से उत्साहित रामलीला समिति ने एक बार फिर रामलीला आयोजित करने के लिए कमर कस लिया है। मंगलवार को सायंकाल रामलीला समिति द्वारा आयोजन स्थल पर ध्वज पूजन कर मैदान से पानी निकालने का प्रयास शुरू किया गया। समिति ने मैदान से पानी निकालने के लिए लगभग आधा दर्जन पंपिंग सेट मैदान के चारो तरफ लगाएं है जो मैदान से लगातार पानी निकाल रहे है। समिति का कहना है कि यदि मौसम ने साथ दिया तो मैदान से पानी निकलते ही रामलीला आयोजन की तिथि की घोषणा की जाएगी। गौरतलब है कि नगरा में आयोजित रामलीला को देखने के लिए क्षेत्र के सुदूर गांवों से दो हजार से अधिक की भीड़ जुटती है।