Breaking News

बलिया : अवार्ड लेकर लौटे दिलीप का जिले में भव्य स्वागत

अवार्ड लेकर लौटे दिलीप का जिले में भव्य स्वागत

बलिया 31 अक्टूबर 2019 ।। भारतीय खेल पुरस्कार चयन समिति की ओर से आयोजित भारतीय खेल पुरस्कार 2019 के तहत कराटे में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कराटे खिलाड़ी दिलीप शुक्ला को अवार्ड तथा स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया है। जिन्हें बलिया पहुंचने पर कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद जी सर्राफ तथा सचिव एलवी रावत ने फूल माला से सम्मानित किया। इस मौके पर अध्यक्ष सर्राफ ने कहा कि दिलीप शुक्ला को कराटे में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कुलदीप वत्स तथा भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन के महासचिव संदेश यादव ने अवार्ड तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है जो बलिया के लिए सौभाग्य की बात है। कहा कि बलिया में कराटे का प्रशिक्षण काफी दिनों से चल रहा है जिसमें एक से बढ़कर एक प्रदर्शन करने वाले कराटे खिलाड़ियों को हर साल के बाद मिलता है। यह कराटे प्रशिक्षण बालिकाओं के लिए बहुत ही कारगर है। हमने इस प्रशिक्षण में बालिकाओं को अधिक से अधिक स्थान देने के लिए सचिव को निर्देशित भी किया है। इस मौके पर एसोसिएशन के सदस्य कोच संजय पासवान, प्रीतम, अमित वर्मा, वारिस अली, रविंद्र, प्रभात, अर्जुन रंजन, हर्ष, प्रिंस, अजीत, प्यारेलाल वर्मा आदि मौजूद रहे। संचालन कोच कमल यादव ने किया।