Breaking News

बलिया : युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित सिंह का पीएम सीएम पर बड़ा हमला :पीएम सीएम की रोम के लापरवाह शासक नीरो से की तुलना,बलिया में बाढ़ को बताया बड़ी त्रासदी, किसानों के लिये मांगी सहायता

युवा चेतना  के राष्ट्रीय संयोजक रोहित सिंह का पीएम सीएम पर बड़ा हमला :पीएम सीएम की रोम के लापरवाह शासक नीरो से की तुलना,बलिया में बाढ़ को बताया बड़ी त्रासदी,किसानों के लिये मांगी सहायता

बलिया 28 सितम्बर 2019 ।। जनपद में आयी भीषण बाढ़ , तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से बाढ़ पीड़ितों को हो रही कठिनाइयों और प्रदेश के सीएम योगी जी और देश के पीएम मोदी जी द्वारा इस तरफ ध्यान न देने, इनको समुचित राहत न देने से व्यथित होकर युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित सिंह ने रोम के लापरवाह शासक नीरो से इन दोनो नेताओ की तुलना की है । श्री रोहित ने कहा कि जिस तरह रोम शहर जल रहा था और इसकी खबर होते हुए भी वहां का शासक नीरो बांसुरी बजाने में मस्त था , ठीक वैसी ही स्थिति प्रदेश व देश के शासकों की है । जब पूरा पूर्वांचल और यूपी बाढ़ की चपेट में है , किसानों की पूरी फसलें बर्बाद हो गयी है लेकिन प्रदेश सरकार के मुखिया ने एक बार भी नही कहा है कि किसानों की बर्बाद हुई फसलो का मुआवजा दिया जाएगा । कृषि प्रधान देश व कृषि पर आधारित अर्थ व्यवस्था होने के वावजूद प्रदेश व देश का किसान बदहाल और भुखमरी के कगार पर है लेकिन सरकार इनकी हालत सुधारने की पहल करती नही दिख रही है । बेरोजगारी चरम पर है लेकिन नौकरियों का टोटा है ।देश की आर्थिक स्थिति अत्यंत खराब है , जीडीपी सबसे निचले स्तर 5 पर पहुंच गई है लेकिन हमारे देश के प्रधान मंत्री जी को सुधारने की जल्दी नही है । बाढ़ के मुद्दे पर सीएम पीएम दोनो लोगो को कटघरे में खड़ा करते हुए रोहित सिंह ने कहा कि पीएम मोदी वाराणसी और सीएम योगी गोरखपुर यानी पूर्वांचल से है, फिर भी पूर्वांचल की हालत सबसे खराब है । श्री सिंह ने कहा कि बलिया में करोड़ो रूपये की लागत से बने बंधे के टूटने की सीबीआई जांच होनी चाहिये जिससे इसके घोटालेबाजों को सजा मिले । श्री सिंह ने बाढ़ में घिरे लोगो को राहत सामग्री में घोटाले की जांच और फसलो के नुकसान के लिये मुआवजा तत्काल देने की यूपी सरकार से मांग की है । यह बाते श्री सिंह ने बलिया फेफना मार्ग पर स्थित बाढ़ प्रभावित गांवों के भ्रमण के दौरान मीडिया से बातचीत में कही ।