Breaking News

लखनऊ से सनसनीखेज खबर : शिकोहाबाद में सरकारी बस में मिले मुन्ना भाई चालक और परिचालक , सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक इटावा हुए निलम्बित, कही पूरे यूपी में तो नही चल रहा है मुन्ना भाइयो का खेल ?

लखनऊ से सनसनीखेज खबर : शिकोहाबाद में सरकारी बस में मिले मुन्ना भाई चालक और परिचालक , सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक इटावा हुए निलम्बित, कही पूरे यूपी में तो नही चल रहा है मुन्ना भाइयो का खेल ?
ए कुमार


लखनऊ 10 सितम्बर 2019 ।। यूपी के शिकोहाबाद डिपो में चेकिंग के दौरान सरकारी बस को चलाते हुए मुन्ना भाई चालक पकड़ा गया है । यही नही इस बस का परिचालक भी मुन्ना भाई ही था । यह हकीकत खुलते ही इटावा के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है । अब सवाल उठ रहा है कि कही यह गोरखधंधा पूरे यूपी की रोडवेज बसों में तो नही चल रहा है ?
बता दे कि शिकोहाबाद डिपो की दिल्ली मार्ग पर संचालित बसों में चेकिंग के दौरान चालक और परिचालक की जगह बाहरी लोग मिले ड्यूटी करते हुए पकड़े गये है।
  चेकिंग में परिचालक सुदेश कुमार यादव और चालक सुधाकर की जगह बाहरी व्यक्ति गिरीश कुमार बस चलाते हुए पकड़ा गया। चालक सुधाकर और परिचालक सुरेश कुमार की संविदा समाप्त कर दी गयी है।
  वही मथुरा के लिए जाने वाली बस के चालक सुनील कुमार यादव और परिचालक शंभू दयाल की  भी संविदा समाप्त की गई है । इनकी जगह पर भी फर्जी तरीके से सुनील यादव की जगह बाहरी युवक ड्यूटी कर रहा था। पता चला है कि प्रतिदिन 500 लेकर सुनील यादव अपनी जगह ड्यूटी कराता था । एमडी ने फर्जी चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज के लिये आदेश दे दिया है। वही इस मामले में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश कुमार पर भ्रष्टाचार का आरोप लग रहा है ।
 जांच में दोषी पाए जाने पर परिवहन मंत्री अशोक कटियार ने निलंबित किया है।