गोरखपुर : फ़र्ज़ी लाइसेंस मामले में प्रशासनिक जांच आगे बढ़ी
फ़र्ज़ी लाइसेंस मामले में प्रशासनिक जांच आगे बढ़ी
ए कुमार
गोरखपुर 1 सितम्बर 2019 ।। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार एवं अपर जिलाधिकारी नगर की अध्यक्षता में मामले की जांच हेतु समस्त 25 थाना क्षेत्रों को 10 टीमों में बांटा गया है।
प्रत्येक टीम में लगभग 10 कर्मचारी है और इस वृहद अभियान में 100 से अधिक कर्मचारी लगाये गए हैं जिससे जल्द से जल्द जांच पूर्ण की जा सके और दोषियों की जवाबदेही तय की जा सके।
समस्त टीमों द्वारा शास्त्र अभिलेखों एवं UIN नंबर का गहन सत्यापन किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त शस्त्र दुकानों से सीज किये क्रय रजिस्टर एवं लाइसेंस के फोटॉकॉपी को भी कलैक्ट्रेट के अभिलेखों से मिलान किया जा रहा है।
कई दुकानों के अभिलेखों और कलैक्ट्रेट के अभिलेखों में अंतर देखने को मिला है।
ए कुमार
गोरखपुर 1 सितम्बर 2019 ।। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार एवं अपर जिलाधिकारी नगर की अध्यक्षता में मामले की जांच हेतु समस्त 25 थाना क्षेत्रों को 10 टीमों में बांटा गया है।
प्रत्येक टीम में लगभग 10 कर्मचारी है और इस वृहद अभियान में 100 से अधिक कर्मचारी लगाये गए हैं जिससे जल्द से जल्द जांच पूर्ण की जा सके और दोषियों की जवाबदेही तय की जा सके।
समस्त टीमों द्वारा शास्त्र अभिलेखों एवं UIN नंबर का गहन सत्यापन किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त शस्त्र दुकानों से सीज किये क्रय रजिस्टर एवं लाइसेंस के फोटॉकॉपी को भी कलैक्ट्रेट के अभिलेखों से मिलान किया जा रहा है।
कई दुकानों के अभिलेखों और कलैक्ट्रेट के अभिलेखों में अंतर देखने को मिला है।