Breaking News

भीमपुरा बलिया : मड़ई और दीवार में दबने से अधेड़ की हुई मौत

मड़ई और दीवार में दबने से अधेड़ की हुई मौत
बृजेश सिंह

भीमपुरा बलिया 29 सितम्बर 2019 ।।भीमपुरा थाना क्षेत्र के देवलवीर गांव में जानकी प्रसाद 55 वर्ष मड़ई में सो रहे थे । रविवार की सुबह बारिश के दौरान मड़ई गिर गयी। साथ मे मड़ई की ईट की दीवार का हिस्सा उसके शरीर के ऊपर ही आ गिरा। जिससे दीवार के मलबे में दबकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।