आगरा से बड़ी खबर : विद्यालय में शिक्षक ने शिक्षक के धर्म को किया शर्मसार , पढ़ाने की जगह छात्र से करा रहा है सिर की मालिश , वीडियो हुआ वायरल
आगरा से बड़ी खबर : विद्यालय में शिक्षक ने शिक्षक के धर्म को किया शर्मसार , पढ़ाने की जगह छात्र से करा रहा है सिर की मालिश , वीडियो हुआ वायरल
ए कुमार
आगरा 29 सितम्बर 2019 ।। बहुत पहले एक हिंदी फिल्म का गीत " जंपी जंपी ..सर तेरा चकराये और दिल बैठा जाये ,आजा प्यारे पास हमारे काहे घबराये काहे घबराये , जंपी करा लो जंपी ..." बहुत फेमस हुआ था , आज एक बार फिर जंपी फेमस हुई है लेकिन इस बार यह जंपी किसी के दर्द को दूर करने के लिये फेमस नही हुई है बल्कि शिक्षा के मंदिर और इसके जिम्मेदारों को शर्मसार करने के कारण हुआ है । जिनको देश के नौनिहालो को संवारने की जिम्मेदारी दी गयी है, अगर वे नौनिहालो को शिक्षित बनाने की जगह मजदूर बनाने की शिक्षा देने लगे तो शिक्षक धर्म को शर्मसार होना लाज़मी है । यह घटना हुई है ताज नगरी आगरा के एक विद्यालय में, जहां अध्यापक बच्चे से अपने सिर में तेल लगवाकर मालिश करा रहा है । इस घटना की वीडियो वायरल होते ही लोग शिक्षक के इस कृत्य की भर्त्सना कर रहे है । यह अछनेरा के गुदा प्राथमिक विद्यालय का वीडियो है जिसमे अध्यापक बच्चे को किताबी ज्ञान देने की बजाय जंपी करना सीखा रहा है । इसके एक दिन पहले ही अछनेरा प्राथमिक विद्यालय से नौनिहालों से विद्यालय में फावड़ा चलाने का वीडियो वायरल हुआ था । इन घटनाओं को देखने के बाद यूपी में प्राथमिक शिक्षा की कितनी बदत्तर स्थिति है , समझा जा सकता है ।
ए कुमार
आगरा 29 सितम्बर 2019 ।। बहुत पहले एक हिंदी फिल्म का गीत " जंपी जंपी ..सर तेरा चकराये और दिल बैठा जाये ,आजा प्यारे पास हमारे काहे घबराये काहे घबराये , जंपी करा लो जंपी ..." बहुत फेमस हुआ था , आज एक बार फिर जंपी फेमस हुई है लेकिन इस बार यह जंपी किसी के दर्द को दूर करने के लिये फेमस नही हुई है बल्कि शिक्षा के मंदिर और इसके जिम्मेदारों को शर्मसार करने के कारण हुआ है । जिनको देश के नौनिहालो को संवारने की जिम्मेदारी दी गयी है, अगर वे नौनिहालो को शिक्षित बनाने की जगह मजदूर बनाने की शिक्षा देने लगे तो शिक्षक धर्म को शर्मसार होना लाज़मी है । यह घटना हुई है ताज नगरी आगरा के एक विद्यालय में, जहां अध्यापक बच्चे से अपने सिर में तेल लगवाकर मालिश करा रहा है । इस घटना की वीडियो वायरल होते ही लोग शिक्षक के इस कृत्य की भर्त्सना कर रहे है । यह अछनेरा के गुदा प्राथमिक विद्यालय का वीडियो है जिसमे अध्यापक बच्चे को किताबी ज्ञान देने की बजाय जंपी करना सीखा रहा है । इसके एक दिन पहले ही अछनेरा प्राथमिक विद्यालय से नौनिहालों से विद्यालय में फावड़ा चलाने का वीडियो वायरल हुआ था । इन घटनाओं को देखने के बाद यूपी में प्राथमिक शिक्षा की कितनी बदत्तर स्थिति है , समझा जा सकता है ।