देवरिया : पीएम मोदी के जन्मदिवस पखवाड़े के तहत मंत्री ने किया स्वक्षता पखवारे का उद्धघाटन
पीएम मोदी के जन्मदिवस पखवाड़े के तहत मंत्री ने किया स्वक्षता पखवारे का उद्धघाटन
कुलदीपक पाठक
देवरिया 15 सितंबर 2019 ।। राजकीय पशु चिकित्सालय सदर देवरिया के परिसर में मंत्री जयप्रकाश निषाद द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में 14 सितम्बर से चलाये जाने वाले स्वक्षता पखवारे का उद्धघाटन किया । इस अवसर पर श्री निषाद ने चिकित्सालय परिसर में साफ सफाई का कार्य किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा की स्वक्षता को अपने जीवन शैली में अपनाये जिससे हम आप के साथ ही आसपास के लोग स्वस्थ रहेंगे और हमारे पशु भी बिमार नहीं पड़ेगे | कार्यक्रम के अंत में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा विकास ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया | इस दौरान जनपद के समस्त पशु चिकित्साधिकारी के साथ ही पूर्व अध्यक्ष अनिरुद्ध मिश्र, जिला मंत्री कृष्णानंद राय, हिंदू युवा वाहिनी जिला अध्यक्ष मुन्ना राय, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय उपाध्याय, वह अजय मणि त्रिपाठी उपस्थित रहे इस दौरान कार्यक्रम में स्वच्छता को लेकर विभिन्न पदाधिकारी गण ने सभा को संबोधित किया ।