देवरिया : ससुराल से आ रहे युवक की सड़क हादसे में मौत , मईल थाना के राजीवनगर चौराहे की है घटना
ससुराल से आ रहे युवक की सड़क हादसे में मौत ,
मईल थाना के राजीवनगर चौराहे की है घटना
कुलदीपक पाठक
देवरिया 15 सितंबर 2019 ।।मईल थानान्तर्गत राजीव नगर चौराहे पर ससुराल ग्राम वारादीक्षित से आ रहे युवक अजय कुमार उम्र 35 बर्ष पुत्र चन्देश्वर की मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर महेन्द्रा जीप से देर शाम हो गई।टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर मौत हो गई। युवक के सिर मे गम्भीर चोट से ही मौत हो गयी यह बताया जाता है कि मृतक युवक थाना क्षेत्र के ग्राम दीघड़ा निवासी है ।।थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार रवि ने तत्काल मौके पर पहुँच शव अपने कब्जे में लेकर पी.एम हेतु देवरिया को भेज दिया ।मृतक की परिजनो को दुर्घटना की सुचना प्राप्त होते ही रो रो कर बुरा हाल हो गया है। वहीं पुरा गाँव शोकाकुल हो गया। वताया जाता है कि युवक की शादी एक बर्ष पूर्व ही हुई थी।
मईल थाना के राजीवनगर चौराहे की है घटना
कुलदीपक पाठक
देवरिया 15 सितंबर 2019 ।।मईल थानान्तर्गत राजीव नगर चौराहे पर ससुराल ग्राम वारादीक्षित से आ रहे युवक अजय कुमार उम्र 35 बर्ष पुत्र चन्देश्वर की मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर महेन्द्रा जीप से देर शाम हो गई।टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर मौत हो गई। युवक के सिर मे गम्भीर चोट से ही मौत हो गयी यह बताया जाता है कि मृतक युवक थाना क्षेत्र के ग्राम दीघड़ा निवासी है ।।थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार रवि ने तत्काल मौके पर पहुँच शव अपने कब्जे में लेकर पी.एम हेतु देवरिया को भेज दिया ।मृतक की परिजनो को दुर्घटना की सुचना प्राप्त होते ही रो रो कर बुरा हाल हो गया है। वहीं पुरा गाँव शोकाकुल हो गया। वताया जाता है कि युवक की शादी एक बर्ष पूर्व ही हुई थी।