Breaking News

जीवनदायिनी गंगा के विनाशकारी रूप से बलिया में दहशत : उदय छपरा के उपाध्याय टोला में अचानक लगी भीषण कटान से चारों तरफ मची अफरा तफरी , एनडीआरएफ ने संभाला मोर्चा, एनडीआरएफ ने आपदा के समय जागरूकता के लिये बांटे पम्पलेट

जीवनदायिनी गंगा के विनाशकारी रूप से बलिया में दहशत :  उदय छपरा के उपाध्याय टोला में अचानक लगी भीषण कटान से चारों तरफ मची  अफरा तफरी  ,  एनडीआरएफ ने संभाला मोर्चा, एनडीआरएफ ने आपदा के समय जागरूकता के लिये बांटे पम्पलेट
डॉ सुनील कुमार ओझा






रामगढ़ बलिया 21 सितम्बर 2019 ।। जो गंगा
जीवनदायिनी कहलाती है , वह इस समय बलिया में अपने रौद रूप से विनाशक बनकर सबकुछ अपने मे समाने के लिये आतुर दिख रही है । शनिवार की  सुबह गोपालपुर दुबेछपरा , हल्दी रामगढ़ के सोनार टोला में कटान के बाद उदय छपरा के उपाध्याय टोला में लगी भीषण कटान के कारण लोगों में अफरा-तफरी मच गई । एनडीआरएफ की टीम ने अपने अदम्य साहस का  परिचय देते हुए लोगों को घरों से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया ।







गंगा नदी के किनारे बने रिंग बांध में भीषण कटाव के कारण आस-पास के गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है । विगत 5 दिनों से एनडीआरएफ ने लगातार दिन रात बिना थके, बिना रुके  ,आसपास के गांव से अब तक लगभग 1200 लोगों को  बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है और अभी भी लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखे हुए है । यह एनडीआरएफ की टीम हर समय मानव जीवन को सुरक्षित करने हेतु सजग, सक्षम और तैयार है।  ऑपरेशन के दौरान टीमों का संचालन निरीक्षक गोपी गुप्ता और उपनिरीक्षक विक्रम सिंह के द्वारा किया जा रहा है।  दिन-रात एनडीआरएफ की टीमें लगातार अपने अदम्य साहस  और कर्म निष्ठा के साथ बाढ़ राहत बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। एनडीआरएफ के जवानों की कर्तव्यपरायणता देखकर लोग इनको आपदा के संकटमोचन और देवदूत जैसे नामो से भी पुकारने लगे है ।
वही एनडीआरएफ की 11 वी वाहिनी कम्पनी ने आज लोगो मे पम्पलेट बांट कर आपदा में फंसने पर अपने आपको कैसे सुरक्षित रखा जा सकता है , उससे संबंधित पम्पलेट बांट कर लोगो को जागरूक भी किया है ।