Breaking News

गोरखपुर से बड़ी खबर : बच्चा चोरी के गिरोह की गलत सूचना देने वाला अभियुक्त हुआ गिरफ्तार ,अभियुक्त कल्लू उर्फ शब्बीर को कोतवाली थाने की पुलिस ने लिया हिरासत में

गोरखपुर से बड़ी खबर : बच्चा चोरी के गिरोह की गलत सूचना देने वाला अभियुक्त हुआ गिरफ्तार ,अभियुक्त कल्लू उर्फ शब्बीर को कोतवाली थाने की पुलिस ने लिया हिरासत में
ए कुमार

गोरखपुर 1 सितंबर 2019 ।।गोरखपुर पुलिस की सक्रियता से आज एक बड़ा हादसा होने से बच गया । आज शाम को डायल हंड्रेड इवेंट नम्बर को 6057 पर सूचना  मिली  कि एक पुरुष और एक महिला बच्चा चोर गिरोह के संदेह में तरंग क्रॉसिंग के पास स्थानीय लोगो के द्वारा बुरी तरह मारा जा रहा है  ।
मौके पर तुरंत डायल हंड्रेड की पी आर वी 0316 पहुँची जहाँ मार खा रहे दम्पति को डायल हंड्रेड द्वारा बचाया गया एवम गहन पूछताछ के बाद छोड़ा गया ।  उपनिरीक्षक अर्सलान खान ,आरक्षी बृजेश राय, होमगार्ड राघवेंद्र राम त्रिपाठी की टीम ने बच्चा चोरी के आरोप में मार खा रहे दम्पति को भारी भीड़ से बाहर निकाला ।
साथ ही 100 नम्बर पर गलत सूचना देने वाले अभियुक्त कल्लू उर्फ शब्बीर निवासी हुमायूँ पुर को थाना कोतवाली को सौप दिया गया  ,जहां  उसको गलत अफवाह फैलाने एवं मारपीट के लिए भीड़ को उकसाने के आरोप  विधिक कानूनी कार्यवाही की जा रही है । वही  जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सुनील गुप्ता  ने डायल हंड्रेड की टीम को  शाबासी दी है ।