Breaking News

बलिया : डीएम ने जन चौपाल में अधिकारियों को दिये निर्देश

डीएम ने जन चौपाल में अधिकारियों को दिये निर्देश

बलिया 7 सितम्बर 2019 ।। जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत की अध्यक्षता में शनिवार को माध्यमिक विद्यालय बरवा के न्याय पंचायत करनई ब्लॉक हनुमानगंज में संचारी रोग नियंत्रण के बचाव तथा प्राथमिक विद्यालय जिगनीखास शिक्षा क्षेत्र गड़वार में राष्ट्रीय पोषण पौष्टिक आहार साफ पानी प्रत्येक विद्यालय प्रत्येक गांव प्रत्येक शहर में सही पोषण देने के संबंध में समस्त ग्राम वासियों के बीच चौपाल लगाकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जिसमें गांव की महिलाएं, पुरुष स्कूल के छात्र-छात्राओं को संक्रामक रोगों से बचाव के अन्य उपाय के बारे में जागरूक किया गया। जिसमें बुखार होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं, सिर, हाथ पाव एवं पेट पर सामान्य पानी की पट्टी रखें, बुखार के समय पानी एवं तरल पदार्थों जैसे नारियल पानी, शिकंजी ताजे फलों का रस इत्यादि का अधिक सेवन करें, हल्के सूती वस्त्र पहने तथा कमरे को ठंडा रखें एवं झोलाछाप चिकित्सकों से बचें और बिना चिकित्सक की सलाह के अनावश्यक औषधियों का सेवन न करें। प्राथमिक विद्यालय जिगनीखास में डीएम एवं एसडीएम (बांसडीह) अन्नपूर्णा गर्ग ने पौधारोपण किया। इस कार्यक्रम में समस्त आंगनवाड़ी, कार्यकत्रियों, अध्यापक, ग्राम प्रधान, कोटेदार को निर्देश दिए की संचारी रोग से संबंधित दवा वितरण में लगन मेहनत एवं कठिन परिश्रम से कार्य करते रहें।