Breaking News

वाराणसी में बड़ा हादसा टला ,राहत सामग्री बांटने के दौरान गिरी दीवार ,दीवार गिरने से डीएम सुरेंद्र सिंह भी गिरे, एनडीआरएफ ने डीएम को बचाया

वाराणसी में बड़ा हादसा टला,राहत सामग्री बांटने के दौरान गिरी दीवार ,दीवार गिरने से डीएम सुरेंद्र सिंह भी गिरे, एनडीआरएफ ने डीएम को बचाया 
ए कुमार

वाराणसी 19 सितम्बर 2019 ।। वाराणसी के डीएम सुरेंद्र नाथ सिंह बाढ़ राहत सामग्री बांटते समय दीवार गिरने से दीवार में दबने से घायल हो गये है । एनडीआरएफ की टीम ने डीएम को दीवार के अंदर से सुरक्षित तत्काल निकाल लिया । बता दे कि डीएम एक दीवार के पीछे से राहत पैकेट बांट रहे थे कि एकाएक दीवार गिर पड़ी जिसके साथ डीएम भी गिरकर दब गये ।