Breaking News

बलिया : सारनाथ की स्टेट लेवल कराटे प्रतियोगिता के विजेताओं को शहर कोतवाल विपिन सिंह ने किया सम्मानित

सारनाथ की स्टेट लेवल कराटे प्रतियोगिता के विजेताओं को शहर कोतवाल विपिन सिंह ने किया सम्मानित




बलिया 15 सितंबर 2019 ।।
बलिया शोतोकान कराटे एसोसिएशन के द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह का रविवार को डी पी ज्वेलर्स  बेसमेंट चौक  बलिया में किया गया । इस समारोह में  विगत दिनों वाराणसी में स्टेट लेवल की कराटे प्रतियोगिता में बलिया के जिन जिन खिलाड़ियों ने मैडल जीता था, उनका सम्मान कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि  विपिन कुमार सिंह  प्रभारी निरीक्षक  कोतवाली  बलिया के  द्वारा किया गया ।सम्मानित होने वालों में श्रीया गुप्ता,श्रेया पांडेय,अपूर्व पाण्डेय,आदर्श तिवारी, करन सिंह,लव त्रिपाठी,कुश त्रिपाठी,शुभम,प्रज्वल सिंह,अंकित सिंह,अथर्व,शिवम् सिंह,अनुराग गुप्ता,गौरव सिंह,प्रिन्स प्रजापति,आदित्य वर्मा,सार्थक त्यागी,आदि शामिल रहे जिनको  मेंडल व प्रमाण पत्र देकर  सम्मानित किया गया । मुख्य अतिथि को एसोसिएशन के सचिव एल बी रावत ने  मोमेंटो देकर सम्मानित किया । मुख्य अतिथि श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आत्मसुरक्षा के लिये कराटे सबको सीखना जरुरी है ,खासकर लडकियो को सीखना बहुत जरुरी है ताकि वो आत्म निर्भर बन सके । कहा कि यह ऐसी कला है जो अपनी सुरक्षा के साथ साथ दूसरो की भी रक्षा करती है वह भी बिना जानमाल का नुकसान किये और बिना खर्च के ।  संचालन कोच कमल यादव ने किया। इस समारोह में  अमित वर्मा,धनञ्जय यादव,वारिश अली,मयंक सिंह,आदि लोग उपस्थित रहे । एसोसिएशन के अध्यक्ष  प्रमोद जी सर्राफ ने सभी खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाये देते हुए उनके उज्व्वल भविष्य की कामना की ।