बलिया : दीवानी न्यायालय के सभागार में गूंजा : सारे जहाँ में भारत की शान है हिन्दी
दीवानी न्यायालय के सभागार में गूंजा : सारे जहाँ में भारत की शान है हिन्दी
बलिया 21 सितम्बर 2019 ।। सारे जहाँ में भारत की शान है हिन्दी......... की कविता और तालियों की आवाज से दीवानी न्यायालय का सभागार शुक्रवार को गुज उठा । हिन्दी दिवस सप्ताह का समापन समारोह का जिसकी अध्यक्षता जिला जज गजेन्द्र कुमार ने किया।
अध्यक्षता करते हुए जिलाजज श्री कुमार ने हिन्दी हमारी राष्ट्र भाषा है । यह काफी तेजी से बढ़ रही है । आज सभी देशों में हिन्दी बोली और समझी जा रही है । विभिन्न साहित्यकारों, लेखकों व कवियों ने अपनी अपनी कविताओं को पढ़ा । इस अवसर डॉ जनार्दन राय, डॉक्टर निहार डॉ श्याम पांडेय भरत शत्रुघ्न पांडेय डॉ भोला प्रसाद आग्नेय, प्राचार्य ओम प्रकाश त्रिपाठी ,डॉक्टर संग्राम यादव को माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जज सत्य प्रकाश त्रिपाठी, चन्द्रभानु सिंह, दयाराम, प्राण विजय सिंह, अरुण कुमार, कृष्ण शेर दुवेदी, ऋचा वर्मा, यशपाल,रमेश कुशवाहा, हिन्दी अधिकारी पूनम कर्णवाल, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष आधा प्रसाद मिश्र आदि उपस्थित रहे । संचालन संयोजक एडवोकेट अशोक कुमार ओझा ने किया ।